यदि आप की कुंडली में है जेल जाने का योग तो खाइए जबलपुर जेल के समोसे
जबलपुर सेंट्रल जेल ने ज्योतिषीय उपायों को ध्यान में रखते हुए आम लोगों के लिए कैदियों द्वारा बना समोसा, चाय व बिस्किट उपलब्ध कराए हैं। अब कुंडली के जेल योग से बचाव के लिए लोग जेल की रोटी नहीं, स्वादिष्ट समोसा खाकर उपाय कर सकते हैं।

यदि आपकी कुंडली में किसी ज्योतिषी ने जेल जाने का योग बताया है, और उपाय के तौर पर जेल की बनी चीजें खाने को कहा है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है। बस आपको जबलपुर की सेंट्रल जेल तक जाना है जहां बाहर ही मिलेगा कैदियों के हाथों से बना गर्मागर्म समोसा! जी हां सुनने में थोड़ा अजीब लगा होगा लेकिन ये सच है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल ने अब जेल के खाने को आम लोगों तक पहुंचाने की शुरुआत कर दी है, वो भी स्वादिष्ट अंदाज में।
जेल की रोटी का जुगाड़ अब नहीं रहा मुश्किल
अक्सर लोग अपनी कुंडली में बने बंधन योग या जेल योग से परेशान रहते हैं। कुछ लोग तो ज्योतिषियों के कहने पर किसी तरह जेल की रोटी खाने का रास्ता ढूंढते हैं ताकि ये योग उनकी कुंडली से कट जाए। वैसे आम लोगों के लिए जेल का खाना-पीना कोई आसान काम नहीं होता। लेकिन अब जबलपुर जेल प्रशासन ने इसका सीधा और जायज रास्ता खोल दिया है, जो है जेल का समोसा !
क्या होता है जेल योग और क्या हैं इसके उपाय
ज्योतिषों के अनुसार जेल योग या बंधन योग किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में तब बनता है जब बारहवें भाव में शनि, राहु या अन्य पीड़ादायक ग्रह हों या लग्न पर अशुभ ग्रहों की दृष्टि हो। ऐसा योग होने पर व्यक्ति को जीवन में किसी न किसी कारणवश जेल जाने की स्थिति बन सकती है। इससे बचने के लिए कई उपाय बताए जाते हैं जैसे जेल की बनी रोटी या खाना खाना, हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का नियमित पाठ करना, मां बगलामुखी की पूजा करना और कुछ विशेष रत्न धारण करना। अब जबलपुर जेल से समोसा, चाय और बिस्किट जैसे खाने-पीने की चीजें मिल रही हैं, तो लोग इसे भी उपाय के तौर पर अपना रहे हैं।
कुंडली की उलझन का स्वाद से समाधान !
उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश ने बताया कि कई लोग बार-बार खाने-पीने वाली चीजों के लिए जेल से संपर्क करते हैं कि उन्हें जेल में बनी रोटी या कोई और चीज मिल जाए। इसलिए अब जेल के बाहर एक छोटा काउंटर शुरू किया गया है। यहां समोसे, बिस्किट, चाय और टॉफी जैसी चीजें मिलेंगी और ये सब जेल के कैदी खुद बना रहे हैं। इससे न सिर्फ उन लोगों को राहत मिलेगी जो ज्योतिषीय उपाय करना चाहते हैं, बल्कि उन परिजनों को भी सुविधा होगी जो अपने किसी रिश्तेदार से मिलने जेल आते हैं।
नाश्ते के बहाने कटेगा जेल योग
अब बिना किसी सिफारिश, के बिना जेलर से मिले आम लोग सीधे जाकर जेल के बाहर समोसे का स्वाद ले सकते हैं। साथ ही अपनी कुंडली के ग्रह दोष को शांत करने का भरोसा भी पा सकते हैं।
परिजनों के लिए भी राहत की चाय
जेल में कैदियों से मिलने आने वाले परिजनों को पहले चाय-नाश्ते की बहुत परेशानी होती थी। उनके साथ बच्चे भी होते थे और खाने का कोई इंतजाम नहीं होता था। लेकिन अब जेल गेट के पास ही कैदियों के हाथों से बनी चाय और समोसे मिलने से कैदियों से मुलाकात भी होगी और चाय-नाश्ता भी।
कैदियों के लिए भी कमाई और काबिलियत का मौका
जेल प्रशासन की इस पहल से कैदियों को न सिर्फ रोजगार मिल रहा है, बल्कि उनमें हुनर भी विकसित हो रहा है। जेल प्रशासन ने इसे एक पुनर्वास योजना के रूप में देखा है, जिससे सज़ा पूरी होने के बाद ये कैदी बाहर जाकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें
जेल का समोसा बना ज्योतिषीय उपाय का ब्रांड
जब से लोगों को यह खबर लगी है तो लोग पूछने लगे हैं कि भइया, जेल वाला समोसा है क्या? क्योंकि उन्हें पता है कि कुंडली सुधारने का यही नया शॉर्टकट है! इससे ग्रह भी शांत होंगे और स्वाद भी मिलेगा।
तो आपसे अगली बार जब भी कोई ज्योतिषाचार्य कहे कि जेल की रोटी खाइए तो आप मुस्कराकर पूछ सकते हैं समोसा चलेगा ना।