रीवा पहुंचे भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, हुआ भव्य स्वागत

रीवा पहुंचकर उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि अपनी मातृभूमि की धरती को छूकर वे गर्व और आनंद महसूस कर रहे हैं.

रीवा पहुंचे भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, हुआ भव्य स्वागत
GOOGLE

भारतीय सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी 31 अक्टूबर को रीवा पहुंचे. जहां संत ने उनका स्वागत किया. इस दौरान आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी भावुक नजर आए. उन्होंने कहा की- " सच कहूं तो, मैं इस समय बेहद भावुक महसूस कर रहा हूं. क्योंकि जिस मातृभूमि में मेरा जन्म हुआ, वहां से लेकर आज यहां तक का सफर बेहद शानदार और रोमांचक रहा है.''

दरअसल उपेंद्र द्विवेदी रीवा के ही रहने वाले है और उन्होंने अपनी पढ़ाई रीवा के सैनिक स्कूल से ही की है. इसलिए उनका रीवा से गहरा नाता रहा है. रीवा उनका गृहनगर है और वो अक्सर रीवा आते रहते है. साल 1981 में उपेंद्र द्विवेदी भारतीय सेना में शामिल हुए थे. 

इस बार उपेंद्र द्विवेदी एक विशेष विमान से रीवा पहुंचे थे. विमान से उतारते ही उनका भव्य स्वागत किया गया. संत ने तिलक लगाकर फूलों की हार शॉल से उनका स्वागत किया. 

रीवा में आते ही उन्होंने कहा की- 

'' मैं लंबे समय से रीवा आना चाहता था, इस धरती को छूना चाहता था और आशीर्वाद लेना चाहता था. मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता था जो मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहे हैं, जो मेरे आदर्श रहे हैं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और मुझे दिशा प्रदान की है.''