वित्तीय वर्ष 2024-25 में कारों की बिक्री में इजाफा, 41 लाख यूनिट के पार
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के जारी आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष में सरकार के वाहन पोर्टल पर रजिस्टर्ड नई कारों की संख्या बढ़कर रिकॉर्ड 41,53,432 यूनिट हो गई। पिछले साल के मुकाबले इसमें 4.87% की बढ़ोतरी नजर आई है।
 
                                    फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के जारी आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष में सरकार के वाहन पोर्टल पर रजिस्टर्ड नई कारों की संख्या बढ़कर रिकॉर्ड 41,53,432 यूनिट हो गई। पिछले साल के मुकाबले इसमें 4.87% की बढ़ोतरी नजर आई है।
सबसे आगे मारुति सुजुकी इंडिया
मारुति सुजुकी इंडिया 40% मार्केट हिस्सेदारी के साथ बाजार में सबसे आगे रही, जबकि हुंडई मोटर इंडिया घरेलू टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के साथ दूसरे स्थान के लिए कड़ी कॉम्पिटिशन में फंस गई।
MP में भी बिकी कारें
मध्यप्रदेश में भी कारों की बिक्री काफी देखने को मिली है और उसमें सबसे ज्यादा शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाको में कारों की बिक्री देखी गई है । पिछले साल के हिसाब से ग्रामीण एरिये में 8 से 10% की बिक्री का ग्रोथ हुआ तो वहीं शहरो में 3% की बिक्री हुई है। वहीं किसानों का कहना है कि ग्रामीणों के लोग भी सक्षम हो चुके हैं लोन भी अच्छी तरह से मिल जाता है और फसल भी अच्छी हुई है इसलिए परिवार की सुविधा के लिए हम ले रहे हैं।
एमपी में खरीदी गई कार
साल 2023- 2024 में
1 लाख 79 हजार 552
साल 2024- 2025 में
1 लाख 98 हजार 831
10.74 % की हुई बढ़ोतरी
 
                     shruti mehta
                                    shruti mehta                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        