सोने की कीमत ₹670 और चांदी ₹850 घटी, सस्ते होने से निवेशकों को राहत

सोना ₹670 और चांदी ₹850 सस्ता हुआ। मांग कम होने और निवेशकों के प्रॉफिट बुक करने से दामों में स्थिरता आई है।

सोने की कीमत ₹670 और चांदी ₹850 घटी, सस्ते होने से निवेशकों को राहत
GOOGLE

अगर आप भी सोने की खरीदारी करने वाले हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। दिवाली के बाद से लगातार सोने के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। इस हफ्ते भी सोने की कीमत में ₹670 की कमी हुई। साथ ही चांदी की कीमत भी ₹850 घटकर ₹1,48,275 हो गई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 31 अक्टूबर को जहां सोने की कीमत ₹1,20,770 प्रति 10 ग्राम थी, तो वहीं यह 7 नवंबर तक 670 रुपए कम होकर ₹1,20,100 हो गई। बात करें चांदी की तो 31 अक्टूबर को जहां 1 किलो चांदी की कीमत ₹1,49,125 थी, वहीं 7 नवंबर तक यह 850 रुपए कम होकर ₹1,48,275 पर आ गई।

सोना-चांदी सस्ते होने के कारण:

दिवाली के बाद से भारतीय बाजार में सोना-चांदी की खरीदारी में कमी आई है, जिससे इनकी डिमांड कम हो गई है। ग्लोबल टेंशन में भी कमी हुई है, जिससे इनके दामों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। साथ ही सोने और चांदी की कीमतें इस साल काफी बढ़ गई हैं। RSI बताते हैं कि अब ये ओवरबॉट हैं, इसलिए निवेशक मुनाफा सुरक्षित करने के लिए सोना-चांदी बेच रहे हैं, जिससे इनके दामों में थोड़ी स्थिरता आई है।