झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन, हेमंत सोरेन बोले- 'आज मैं शून्य हो गया...
झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का निधन:दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में ली अंतिम सांस

Shibu Soren Death News: झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री और आदिवासी अधिकारों को उठाने वाले नेता शिबू सोरेन ने सोमवार सुबह दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे 81 वर्ष के थे और लंबे समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे जिनमें किडनी, हार्ट और डायबिटीज संबंधी तकलीफें शामिल थीं. पिछले दो दिनों से वे अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. शिबू सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और 'दिशोम गुरु' के नाम से आदिवासी समुदाय में सम्मानित थे. उन्होंने झारखंड के अलग राज्य के आंदोलन, राजनीतिक नेतृत्व और आदिवासी भूमि अधिकारों की लड़ाई में दशकों तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
आज मैं शून्य हो गया: हेमंत सोरेन
उनके देहांत की पुष्टि उनके बेटे और वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की. उन्होंने ट्विटर पर भावुक कर देने वाली पोस्ट में कहा- “आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूँ...
दरअसल शिबू सोरेन पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहे थे और उन्हें जून के आखिरी सप्ताह में गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीते कुछ दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.