दिग्विजय सिंह ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लिखा पत्र, भ्रष्टाचार की हो रही बात
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मोहन सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को पत्र लिखा है. और पत्र में उन्होंने भ्रष्टाचार की बात की है.

दिग्विजय सिंह ने लिखा कि 'मैं आपके संज्ञान में नगर पालिका परिषद् मधुसूदनगढ़, जिला गुना मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का प्रकरण लाना चाहता हूँ. प्रमाणिक दस्तावेज़ इस पत्र के साथ संलग्न हैं. नगर पालिका परिषद् मधुसूदनगढ़ के तत्कालीन अध्यक्ष श्यामलाल अहिरवार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूरनचंद कुशवाह द्वारा सामग्री खरीद में की गई भारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की गुना जिले के तीन कलेक्टरों द्वारा जाँच करके आयुक्त नगरीय प्रशासन को कार्रवाई हेतु लेख किया गया है.
इस संबंध में विगत वर्ष 2023 से अब तक कई बार जांच हो चुकी है और उक्त आरोपियों को स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का दोषी पाया गया है. गुना जिले में पदस्थ रहे तीन अलग कलेक्टरों- फ्रैंक नोबल ए. द्वारा दिनांक 10.07.2023 को, तरुण राठी द्वारा दिनांक 29.09.2023 को तथा किशोर कुमार कान्याल द्वारा दिनांक 17.06.2025 को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल को पत्र लिखकर तत्कालीन अध्यक्ष एवं तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु लेख किया गया है.
मुझे ये लिखते हुए खेद है कि सार्वजनिक जीवन में शुचिता की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार उक्त दोषियों को राजनीतिक संरक्षण दे रही है. जिसके कारण उनके विरुद्ध आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई है. मधुसूदनगढ़ नगरपालिका परिषद के पार्षदों और आम जनता में भी इसे लेकर काफी रोष व्याप्त है.
मेरा आपसे अनुरोध है कि नगर पालिका परिषद मधुसूदनगढ़ के दोषी पाये गये तत्कालीन अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु तीन कलेक्टरों द्वारा लिखे गये पत्रों का सम्मान करते हुए उक्त व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित को उचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें.