मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नागझिरी में बहनों संग मनाया रक्षाबंधन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफ स्टाइल कंपनी में कार्यरत 1500 से अधिक बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाया। बहनों ने उन्हें राखी बांधी और मुख्यमंत्री ने उपहार देकर स्नेह जताया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नागझिरी में बहनों संग मनाया रक्षाबंधन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफ स्टाइल कॉरपोरेशन कंपनी में काम करने वाली बहनों के साथ  रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने इस अवसर को बहनों के सम्मान और आत्मनिर्भरता से जोड़ा और उनके कार्य की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि नागझिरी स्थित इस कंपनी में 1500 से अधिक बहनें कार्यरत हैं, जो विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार करती हैं। इन उत्पादों का निर्यात अमेरिका जैसे बड़े बाजारों में किया जाता है, जिससे यह कंपनी न केवल महिलाओं को रोजगार देती है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।