चौरा घाट सड़क निर्माण को लेकर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने सदन में उठाई आवाज

विधानसभा के मानसून सत्र में त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी 'राज' ने चौरा घाट सड़क निर्माण का मामला जोरदार तरीके से उठाया। यह परियोजना पहले ही भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है, लेकिन रीवा और मऊगंज जिलों की सीमा स्पष्ट न होने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।

चौरा घाट सड़क निर्माण को लेकर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने सदन में उठाई आवाज

पब्लिक बाणी-मऊगंज

विधानसभा के मानसून सत्र दौरान त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ‘राज’ ने क्षेत्र की एक बहुप्रतीक्षित परियोजना चौरा घाट सड़क निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।  विधायक श्री तिवारी ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए यह जानना चाहा कि आखिर किन कारणों के चलते इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना का निर्माण अब तक लंबित है।

त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने सदन में स्पष्ट किया कि चौरा घाट सड़क का निर्माण कार्य भाजपा सरकार द्वारा पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है और स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस परियोजना को लेकर गंभीर हैं। बावजूद इसके प्रशासनिक जटिलताओं के चलते इसका कार्य अब तक आरंभ नहीं हो पाया है।

प्रमुख समस्या रीवा और मऊगंज जिलों के मध्य लोक निर्माण विभाग की सीमा स्पष्ट न होना बताई गई है, क्योंकि यह घाट मऊगंज एवं रीवा जैसे दोनों जिलों की सीमा पर स्थित है। इस तकनीकी विवाद के कारण निर्माण कार्य में लगातार देरी हो रही है।

विधायक श्री तिवारी ने सदन में जोर देते हुए कहा कि चौरा घाट का निर्माण केवल एक सड़क निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि यह समूचे क्षेत्र के लिए विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाला एक ऐतिहासिक कदम साबित हो सकता है।

उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण से हनुमना और त्योंथर के बीच लगभग 80 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। इसके अतिरिक्त वाराणसी, प्रयागराज, छत्तीसगढ़ और अन्य कई राज्यों से इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
सड़क बनने से मऊगंज, सीधी, रीवा सहित पूरे विंध्य क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुविधाजनक होगा।

इसके अलावा व्यापार, परिवहन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में भी क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेगा।

दूर होगी बाधाएं, जल्द प्रारंभ होगा निर्माण कार्य-

चौरा घाट निर्माण को लेकर त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा सदन में उठाए गए मुद्दे पर सरकारी पक्ष से जवाब में कहा गया कि चौरा घाट सड़क निर्माण को लेकर उत्पन्न हुई सभी बाधाओं को जल्द ही दूर कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सीमांकन की प्रक्रिया को शीघ्र निष्पादित कर संबंधित विभागों के समन्वय से निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन भी दिया गया।

त्योंथर विधायक श्री तिवारी द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु उठाए गए अति कल्याणकारी मुद्दे अब क्षेत्रीय जनता को उम्मीद है कि सरकार और प्रशासन मिलकर इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को मूर्त रूप देंगे और क्षेत्र के विकास में एक नई इबारत लिखेंगे।