मंडीदीप में शर्मनाक घटना, नशे में धुत युवक ने दिव्यांग पर किया पेशाब,पटवारी बोले-मप्र में कानून- व्यवस्था खत्म

मंडीदीप में एक युवक ने जमीन पर लेटे दिव्यांग व्यक्ति पर पेशाब कर दिया है। मंडीदीप की शर्मनाक घटना के बाद विपक्ष ने सरकार पर कानून-व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ने का आरोप लगाया है।

मंडीदीप में शर्मनाक घटना, नशे में धुत युवक ने दिव्यांग पर किया पेशाब,पटवारी बोले-मप्र में कानून- व्यवस्था खत्म

भोपाल: राजधानी से लगे औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में एक बेहद अमानवीय और शर्मनाक घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक युवक ने जमीन पर लेटे दिव्यांग व्यक्ति पर पेशाब कर दिया है। घटना कथित तौर पर एक पेट्रोल पंप परिसर में हुई।

नशे में धुत था आरोपी युवक

वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी युवक शराब के नशे में धुत है  वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर  वायरल दिया, जिसके बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया।मध्य प्रदेश में कमजोर और वंचित वर्ग के लोगों के साथ अमानवीय बर्ताव की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। इससे पहले सीधी, भिंड और दमोह में भी ऐसी शर्मनाक हरकतें दर्ज की जा चुकी हैं।

पटवारी बोले-मप्र में कानून- व्यवस्था खत्म

पेशाब कांड पर मध्यप्रदेश में राजनीति शुरू हो गई हैं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा  बार बार पेशाब करना किसी व्यक्ति पर ये मध्यप्रदेश में ही होता है। पहले बीजेपी के नेता करते थे,वही आदत अब सब में डाल दी है।प्रदेश में कानून-व्यवस्था का डर और पुलिस का भय बचा ही नहीं है।पुलिस की हत्या हो रही,पुलिस पर हमला हो रहा,पुलिस भ्रष्टाचार में पकड़ी जा रही है,पुलिस लुट में लगी है ..NCRB के आंकड़े चिल्ला चिल्ला कर कह रहे है कानून व्यवस्था जीरो...