CRIME NEWS : पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ हिमाचल के दो तस्कर को किया गिरफ्तार, डोडाचूरा सहित 90 लाख का सामान जप्त

मंदसौर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 क्विंटल 82 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ हिमाचल प्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जप्त सामान की कुल कीमत 90 लाख 18 हजार रुपये आंकी गई है

CRIME NEWS :  पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ हिमाचल के दो तस्कर को किया गिरफ्तार, डोडाचूरा सहित 90 लाख का सामान जप्त
image source : google

मंदसौर. जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में हिमाचल प्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 14 क्विंटल 82 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (डोडाचूरा) बरामद हुआ है पुलिस को मुखबिर द्वारा अवैध मादक पदार्थ (डोडाचूरा) की सूचना प्राप्त हुई थी। आरोपी इस पदार्थ को चाक पावडर की आड़ में छुपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, दो फरार हैं। जिनकी तलाश जारी है।

लगभग 15 क्विंटल डोडाचूरा बरामद

मंदसौर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 क्विंटल 82 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ हिमाचल प्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जप्त सामान की कुल कीमत 90 लाख 18 हजार रुपये आंकी गई है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा 59 लाख 28 हजार रुपये, ट्रक 30 लाख रुपये, चाक पावडर के कट्टे 60 हजार रुपये  और मोबाइल 30 हजार रुपये शामिल है। 

मुखबिर से मिली थी जानकारी

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक अवैध मादक पदार्थ लेकर मंदसौर से गुजरने वाला है। ट्रक में चाक पावडर के 300 कट्टों के बीच लगभग  14 क्विंटल 82 किलो डोडाचूरा छिपाकर रखा गया है। पुलिस ने ट्रक सहित जब्त मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। साथ ही, इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।