PWD मंत्री राकेश सिंह को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद कयास तेज

PWD मंत्री राकेश सिंह को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद कयास तेज

मोहान कैबिनेट में शामिल PWD मंत्री राकेश सिंह को नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. राजनीतिक गलियारों में ऐसे कयास तेज हो गए हैं, क्योंकि राकेश सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.

सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात कई घंटों तक चली, जिसके बाद प्रदेश की सियासत में हलचल बढ़ गई है. मुलाकात को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं जारी हैं और माना जा रहा है कि राकेश सिंह को सरकार और संगठन के बीच समन्वय की अहम भूमिका सौंपी जा सकती है.

इस संभावित बदलाव को लेकर पार्टी के भीतर भी निगाहें टिकी हुई हैं. फिलहाल आधिकारिक घोषणा भले ही नहीं हुई है, लेकिन मुलाकात के बाद से इस बात की संभावना मजबूत हो गई है कि राकेश सिंह को सरकार के महत्त्वपूर्ण कामों में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.