महिला कांग्रेस ने खोला मोर्चा, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, अब तक नहीं हुई कार्रवाई

रीवा जिले के चोरहटा थाने में हुई घटना के दौरान सेमरिया के पूर्व विधायक के.पी. त्रिपाठी द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) ऋतु उपाध्याय को "असंवेदनशील औरत" कहे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। महिला कांग्रेस ने इसे महिला अपमान का मुद्दा बनाते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

महिला कांग्रेस ने खोला मोर्चा, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, अब तक नहीं हुई कार्रवाई

रीवा । शहर के चोरहटा थाने में हुए बवाल के दौरान सेमरिया के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) रितु उपाध्याय को असंवेदनशील औरत कहने पर स्थानीय राजनीति गरमा गई है।

महिला पुलिस अधिकारी के साथ किए गए कचित दुर्व्यवहार को लेकर महिला कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को महिला कांग्रेस ने पूर्व विधायक पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौपा।

यह घटना चोरहटा थाने में तब हुई जब विधायक अभय मिश्रा के फार्म हाउस में हुई मारपीट के संबंध में पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ बाने में धरने पर बैठे थे। उसी दौरान सीएसपी उपाध्याय ने उन्हें समझाने और शांत करने का प्रयास किया, जिस पर पूर्व विधायक ने उन्हें असंवेदनशील औरत कहा।

इसी दुर्व्यवहार पर महिला कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि थाने के अंदर पूर्व विधायक के नेतृत्व में उपद्रव हुआ और एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया।

उस दौरान थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए नजर आए। प्रदेश में भाजपा की सरकार में एक महिला अधिकारी के साथ इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाना गंभीर चिंता का विषय है।

उन्होंने थाने में घुसकर हंगामा करने और महिला अधिकारी से अभद्रता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस नेत्री कविता पांडेय, पूर्व विधायक विद्यावती पटेल, पूर्व प्रत्याशी बबीता साकेत, तारा त्रिपाठी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

पूर्व विधायक ने मांगी माफी

चोरहटा थाना में सीएसपी ऋतु उपाध्याय को असंवेदनशील औरत जैसे शब्दों का प्रयोग करने वाले बयान पर पूर्व विधायक के.पी त्रिपाठी ने सोशल मीडिया में अपना वीडियो जारी कर पक्ष रखते हुए माफी मांगी है।

उन्होने कहां कि उन्होने एक पीडि़त के आवाज उठाने इस तरह के हल्के शब्द का आवेश में आकर प्रयोग किया जिसका उन्हे पश्चाताम है। पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहां कि वो मौके पर ही सीएसपी से इसके बाद माफी मांगे थे, उन्होने कहां कि वो मेरी छोटी बहन जैसी है, और सीएसपी ने भी कहां कि वो बड़े भाई के रूप में उन्हे मानती है।