भोपाल में ब्राह्मण समाज का उग्र प्रदर्शन, पुलिस को चलाना पड़ा वॉटर कैनन
आईएएस संतोष वर्मा के बयान के विरोध में भोपाल में ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन उग्र हो गया जिसके बाद पुलिस को वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा।
भोपाल: मध्य प्रदेश के विवादित आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों को लेकर दिए गए बयान के बाद पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आईएएस संतोष वर्मा की बर्खास्तगी के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है।

संतोष वर्मा के बयान से प्रदेशभर में ब्राह्मण समाज में आक्रोश
14 दिसंबर रविवार को संपूर्ण ब्राह्मण समाज संगठन के आह्वान पर भोपाल में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। ब्राह्मण समाज के लोग रोशनपुरा चौराहे पर एकत्र हुए और आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री निवास की ओर मार्च करने लगे।स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा कारणों से प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए।

पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल
प्रदर्शनकारी रोशनपुरा चौराहे से आगे बढ़ते हुए बाणगंगा चौराहे तक पहुंच गए और बार-बार समझाने के बावजूद मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़ने की कोशिश करते रहे।हालात बेकाबू होते देख पुलिस को वॉटर कैनन का सहारा लेना पड़ा। इस कार्रवाई के दौरान कुछ समय के लिए पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धक्का-मुक्की और वॉटर कैनन के इस्तेमाल में कई बुजुर्ग और महिलाएं घायल हो गईं।
sanjay patidar 
