वैक्सीनेशन: अब नहीं आएगा मैसेज, सेंटर में लगवाएं टीका
सतना | कोरोना वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइन वर्करों को लगाई गई है। इसके बाद भी सतना में 2 हजार 90 स्वास्थ्य अमला ऐसा है जो आज भी टीकाकरण से वंचित है। इनको टीका नहीं लगा जिसके जिम्मेदार भी ये खुद है। सतना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके अवधिया ने लगातार निर्देशों के साथ अपील भी किया था कि सभी हेल्थ वर्कर अपना टीका लगवा लें लेकिन ऐसा नहीं किया और अब टीकाकरण से वंचित हो गए।
अब शासन स्तर से फिर एक आदेश आया है कि जो स्वास्थ्य कर्मचारी छूट गए हैं उनकोे दोबारा मौका देते हुए वैक्सीनेशन कराना है। लिहाजा सतना में भी तैयारी होने लगी है। 17 फरवरी के दिन सभी स्वास्थ्य कर्मचारी जो टीका नहीं लगवा सके वो लगवा सकते हैं। हालांकि अब इनको न तो फोन पर और न ही एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाएगी। 17 फरवरी के दिन हेल्थ वर्कर अपने नजदीक ी वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाएं। इसके लिए यह जरूरी है कि उनका नाम कोविन एप पोर्टल में होना चाहिए। पोर्टल में नाम नहीं है तो टीका नहीं लगाया जाएगा। सूत्रों की माने तो यह अंतिम मौका होगा इसके बाद इन हितग्राहियों को कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।
जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये चल रहे प्रयासों के बीच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रविवार को जिले में कोरोना वायरस के 2 नये मरीज मिले हैं तथा 4 मरीज स्वस्थ्य हुए है। अब तक कुल 3487 पॉजीटिव मरीज पाये गये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 3441व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 4 है।
 
                     Admin
                                    Admin                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        