8 अप्रैल से शुरू होगा अनरिजर्व टिकट पर सफर
सतना | एक साल से ज्यादा अंतराल के बाद फिर पैसेंजर ट्रेने पटरी पर आ रही हैं। रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बना कर चलानें की मंजूरी दे दी है। सतना स्टेशन से तीन जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन स्पेशल बन कर 8 अप्रैल से चलेंगी। ट्रेन तो पैसेंजर की तरह चलेंगी लेकिन इनमे यात्रियों को सफर करने पर ज्यादा जेब ढ़ीली करनी होगी। कोरोना काल में सबसे ज्यादा मार आम यात्रियों पर पड़ रही है। रेलवे ने एक तरफ जहां दस रुपए की प्लेटफार्म टिकट रहती थी उसे 30 रुपए कर दिया है।
वहीं पहले पैसेंजर का सबसे कम दूरी का किराया दस रुपए ही होता था। उल्लेखनीय है कि पिछलें एक साल से सतना से इटारसी एवं सतना से मानिकपुर के बीच चलने वाली दो ट्रेनें कोविड -19 वायरस के फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए रद्द चल रही थी। रेल प्रशासन ने इन नियमित ट्रेनों की जगह स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाने का निर्णय लिया है। बताया गया कि रेलवे अनरिर्जव टिकट पर इन्हे चलाया जाएगा।
11 सामान्य श्रेणी के कोच 
बताया गया कि सतना से चलने वाली ये तीनों अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें पहले की पैंसेजर ट्रेनों की तरह ही सभी छोटे -बड़े स्टेशनों में स्टापेज दिया गया है। इन ट्रेनों में 11 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। 
सतना-इटारसी स्पेशल 
बताया जाता है कि अप गाड़ी संख्या 05672 सतना-इटारसी स्पेशल 8 अप्रैल से सतना से दोपहर 12.5 पर चलेगी जो इटारसी रात 9.50 पर पहुंचेगी। वहीं डाउन गाड़ी संख्या 05671 इटारसी- सतना स्पेशल इटारसी से सुबह 4.30 पर चलेगी जो सतना दोपहर 1.45 पर आएगी। 
सतना-मानिकपुर स्पेशल 
सतना से मानिकपुर के बीच अप-डाउन की गाड़ी संख्या 05765/66 अनारक्षित स्पेशल चलेगी जिसमे डाउन गाड़ी संख्या 05765 सतना- मानिकपुर सतना से दोपहर 3.45 पर रवाना होगी जो मानिकपुर शाम 6.50 पर पहुंंचेगी, वहीं अप गाड़ी संख्या 05766 मानिकपुर-सतना स्पेशल मानिक पुर से 7.25 पर चलेगी जो सतना 9.25 पर आएगी। 
मानिकपुर-सतना स्पेशल 
सतना से मानिकपुर के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलेगी जो अप-डाउन की गाड़ी संख्या 05763/64 अनारक्षित स्पेशल होगी , इसका परिचालन सुबह किया जाएगा जिसमें डाउन गाड़ी संख्या 05763 सतना- मानिकपुर स्पेशल सतना से सुबह 5.15 पर रवाना होगी जो मानिकपुर 7.25 पर पहुंचेगी। वहीं अप गाड़ी संख्या 05764 मानिकपुर - सतना स्पेशल मानिकपुर से 8.25 पर चलेगी जो सतना 10.45 पर आएगी। 
 
                     Admin
                                    Admin                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        