जयसिंहनगर अस्पताल में डॉक्टर पर गंभीर आरोप, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में जयसिंहनगर में एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन राज्यपाल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम पर, अनुविभागीय दंडाधिकारी को सौंपा गया।

जयसिंहनगर अस्पताल में डॉक्टर पर गंभीर आरोप, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में जयसिंहनगर में एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन राज्यपाल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम पर, अनुविभागीय दंडाधिकारी को सौंपा गया।


 
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि 11 अगस्त 2025 को कन्नड़ी खुर्द निवासी देववती सिंह को प्रसव पीड़ा होने पर सिविल अस्पताल जयसिंहनगर में भर्ती कराया गया। 12 अगस्त की रात 11 बजे, अस्पताल में पदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद सिंह पटेल कथित तौर पर शराब के नशे में अपने 5–6 साथियों के साथ पहुंचे और प्रसूता के परिजनों के साथ मारपीट व गाली-गलौज की।

 
पीड़ितों ने घटना की शिकायत थाने में की और फिर 14 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक शहडोल को भी लिखित शिकायत सौंपी, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई है।
 
युवा मोर्चा ने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें खंड चिकित्सा अधिकारी के पद से तत्काल मुक्त किया जाए।