सिंगरौली में सराहा गया सतना पुलिस का काम
सतना | बेशक सतना पुलिस आए दिन जिले में घटने वाली आपराधिक वारदातो को लेकर आलोचनाओं का शिकार होती रही हो लेकिन मौजूदा वर्ष मेंं की गई सतना पुलिस की कार्रवाई दूसरे जिलों की पुलिस के लिए नजीर बन रही है। बुधवार को सिंगरौली प्रवास पर प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने सतना जिले की पुलिसिंग को सराहा, और सिंगरौली पुलिस को समझाइस दी कि मुकदमें कायम करना और कार्रवाई करना सतना पुलिस से सीखिए।
यह बातें गृहमंत्री ने एफआईआर आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कही। एफआईआर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सिंगरौली जिले में एक भी एफआईआर दर्ज न होने के मसले को निराशाजनक बताते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रीवा संभाग की पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जो कार्रवाई की गई उनमें सतना और रीवा जिले की पुलिस ने शानदार काम किया है। गांजा और शराब जैसे मादक पदार्थों के खिलाफ सतना व रीवा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाईयां की और भारी मात्रा में कोरेक्स और गांजे की जब्ती की। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सिंगरौली जिले में मादक पदार्थो का अवैध कारोबार पूरी तरह निल है?
गृह मंत्री ने सतना और रीवा पुलिस से सबक लेते हुए ऐसे ही अभियान सिंगरौली पुलिस को भी चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एफआईआर आपके द्वार कार्यक््रम की शुरुआत प्रदेश सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिए की है। ऐसे में पुलिस को बेहद सक्रियता के साथ ऐसे अभियान में भाग लेना चाहिए।
 
                     Admin
                                    Admin                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        