नागौद में CM मोहन यादव ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद, कहा- सरकार रूपी वाहन का ड्राइवर है कार्यकर्ता
सतना के नागौद में BJP कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने शामिल हुए. और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.
सतना के नागौद में BJP कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. जिसमें डॉ. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने शामिल हुए. और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.. इस दौरान प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक और महापौर सहित कई बड़े नेता मंच के नीचे बैठे रहे... और मंच में सीएम और मंडल अध्यक्षों को जगह दी गई.
आज सतना जिले की नागौद विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन में कर्मठ कार्यकर्ताओं से आत्मीय संवाद कर विचार साझा किए।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 19, 2025
हमारे संगठन का हर कार्यकर्ता खरे सोने की तरह हैं, वह सदैव राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत होकर पूरे समर्पण से अपने दायित्व का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करते… pic.twitter.com/mwfrPf1zYD
सीएम ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद
सीएम मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया और जमकर हंसी ठहाके भी लगाए. इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सत्ता और संगठन की धुरी बताया. सीएम ने कहा कि कार्यकर्ता के बिना सरकार बनना मुश्किल है. उन्होंने बिहार चुनाव में मिली जीत चर्चा की और को बधाई दी. सीएम ने कार्यकर्ता को चौबीस कैरेट का सोना और सरकार रूपी वाहन का चालक बताया. मुख्यमत्री ने कांग्रेस शासन काल में प्रति व्यक्ति आय का जिक्र किया और वर्तमान में प्रति व्यक्ति आय बताई. उन्होंने चित्रकूट में भगवान राम लोक के विकास का संकल्प भी दोहराया.
नक्सली मुठभेड़ पर पत्रकारों से चर्चा
सीएम ने नक्सली मुठभेड़ पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश के बालाघाट में हाकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद को सीएम ने जताया दुख, और परिवार में छोटे भाई को नौकरी देने के साथ शासन के नियमानुसार पूरी सहायता देने की बात सीएम डॉ मोहन यादव ने कही. गरीबों के साथ दुर्दांत व्यवहार करने वाले नक्सली और आतंकियों के साथ कार्यवाही करने के लिए हमेशा संघर्ष जारी रखने के लिए कहा.
shivendra 
