आरजेडी बने डॉ पाठक, डॉ सोनी को सीएस का चार्ज
सतना। सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ प्रमोद पाठक को क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक बनाया गया है और उनकी जगह पर सतना में डीएच का सीएस एमडी मेडिसिन डॉ आरएन सोनी को बनाया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य संचालनालय से अपर संचालक ने आदेश जारी किया है। गुरुवार को जारी आदेश में डॉ पाठक को जहां आरजेडी का प्रभार दिया गया तो सीनियर चिकित्सक डॉ सोनी को सिविल सर्जन बनाया गया है। आर्डर में डॉ पीके पाठक को सीएस के कार्य से मुक्त भी कर दिया गया है।
सबसे सीनियर हैं डॉ सोनी
स्वास्थ्य विभाग में सिविल सर्जन हो या फिर सीएमएचओ की कुर्सी इतनी आसानी से किसी को नहीं मिलती है और सीनियरटी भी मायने नहीं रखती है,लेकिन पिछले दो बार से सतना जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के लिए कोई बोली नहीं लगी और न ही जोर जुगाड़ से कुर्सी हथियाई जा रही है। डॉ एसबी सिंह का कार्यकाल पूरा हुआ तो नियमन और सीनियर डॉ प्रमोद पाठक को सीएस बनाया गया जबकि अब डॉ पाठक के प्रमोशन के बाद मेडिकल विशेषज्ञ डॉ आरएन सोनी ही सबसे सीनियर डॉक्टर है डीएच में जिनके लिए अपर संचालक ने सीधे आर्डर कर उनको सिविल सर्जन बनाया है। 
दो बार सीएस रह चुके हैं पीके
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से अब आरजेडी बने सर्जन डॉ प्रमोद पाठक सतना में दो बार सिविल सर्जन का दायित्व निभा चुके हैं। अब दो दिनों के बाद वो रीवा में क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक के पद पर आमद दर्ज कराएंगे। हालांकि डॉ पाठक के लिए पहले से ही खबरे सामने आ रहीं थी कि उनको आरजेडी में भेजा जाएगा पर आदेश दो माह बाद जारी  तब हुए जब आरजेडी डॉ आरपी पटेल सेवा निवृत हो गए। हालांकि अब बाते ये भी हो रही हैं कि सतना में सीएस का प्रभार भी बेहतर हाथों में गया है। डॉ आरएन सोनी मेडिसिन में सीनियर और जानकार डॉक्टर माने जाते हैं इन दिनों ओपीडी से लेकर आईसीयू तक के मरीजों को डॉ सोनी उपचार दे रहें हैं।
इधर वीआरएस की भी चर्चा
जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ आरएन सोनी को बनाया गया है,लेकिन मेडिकल विशेषज्ञ डॉ सोनी के बारे में विभागीय गलियारे में चर्चा ये है कि वो इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार नहीं है। दरअसल डॉ सोनी अपने सेवानिवृत होने से पहले ही विभाग को अलविदा कहने के मूड में है और वीआरएस की तैयारी लगभग पूरी कर चुके हैं। सीनियर चिकित्सक अपने स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित है और उनका मानना है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वो इस जिम्मेदारी को पूरी तरह से नहीं निभा पाएंगे लिहाजा वो चार्ज नहीं लेना चाहत हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी डॉक्टर है जो चाहते हैं कि डॉ आरएन सोनी सीएस के पर पर अपनी आमद न दें,जाहिर है कि उनके बाद जिसका नंबर होगा उनके सितारे बंलंद हो जाएंगे। वहीं अस्पताल का अमला यह चाहता है कि डॉ सोनी ही सिविल सर्जन बने।
 
                     Admin
                                    Admin                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        