सीतापुर में खुलेगी पुलिस चौकी, बहुती प्रपात में पुलिस बल होंगे तैनात
संयुक्त प्रयत्न से अवैध नशा एवं साइबर अपराध में लगेगी लगाम -आईजी. रीवा जोन के आईजी गौरव राजपूत ने मऊगंज में लगाया जन चौपाल, जनता से किया संवाद

मऊगंज जनपद सभागार में शुक्रवार को रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव सिंह राजपूत द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित की गई जन चौपाल कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता से सीधे रूबरू होकर समस्याएं सुनना एवं आम जनमानस से संवाद कर उनकी राय को जानना और अपराध नियंत्रण के लिए संयुक्त प्रयासों को बढ़ावा देना रहा।
जनपद सभागार मऊगंज में आयोजित जन चौपाल में आईजी गौरव राजपूत ने क्षेत्र में फैले अवैध नशे के कारोबार पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए लोगों से इसकी जानकारी साझा करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारियों के नाम पते एवं मोबाइल नंबर वाहन नंबर एवं कार्य करने का तरीका इत्यादि की जानकारी मोबाइल नंबर 9479997336 पर साझा करें।
इस दौरान आईजी श्री राजपूत ने जन चौपाल में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनों को आश्वस्त किया कि शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
साइबर फ्रॉड से रहे सावधान
आईजी श्री राजपूत ने लोगों को साइबर अपराध से सतर्क करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी फोन पर पुलिस बनकर बात करते हैं और किसी झूठे अपराध के संबंध में गिरफ्तारी की धमकी देते हैं इससे सावधान रहने की जरूरत है, हर व्यक्ति को मालूम है कि कोई भी पुलिसकर्मी यदि किसी भी आरोपी को पकड़ने जाते है तो सूचना देकर नहीं जाते और इधर साइबर फ्रॉड सूचना देकर गिरफ्तारी की बात करते हैं साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सिर्फ समझदारी और सजगता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसी को भी ओटीपी, पासवर्ड, पिन नंबर या गोपनीय जानकारी साझा न करें। अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को स्वीकार न करें, अश्लील फोटो / वीडियो न बनाएं और न ही मोबाइल में रखें। उन्होंने फेक कॉल्स, डिजिटल गिरफ्तारी, एसएमएस लिंक और फर्जी एप डाउनलोड के जरिए हो रही धोखाधड़ी के बारे में विस्तार से जानकारी साझा किया। आईजी श्री राजपूत ने कहा कि आपका नैतिक दायित्व बनता है कि मोबाइल का उपयोग सावधानीपूर्वक करें। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सावधानी ही सुरक्षा है। साइबर अपराधी पुलिस अधिकारी बनकर वीडियो कॉल के जरिए लोगों को कैसे में फंसने की धमकी देकर पैसे मांगते हैं। ऐसी किसी भी स्थिति में पुलिस को तुरंत कॉल कर सूचित करें।
जन संवाद में उपस्थित लोगों ने की मांग एवं रखी अपनी राय
आयोजित जन चौपाल में लोगों ने जहां मांगे रखी वही बेहतर व्यवस्था हेतु अपनी-अपनी राय भी दिए इस दौरान जनपद सदस्य शेख मुख्तार सिद्दीकी ने मांग की कि सभी शिकायतों का समयसीमा के भीतर निपटारा किया जाए और फर्जी अपराधों को रोका जाए। उन्होंने कहा कि देखा यह जा रहा है कि जनता द्वारा शिकायत तो की जाती है लेकिन निर्धारित समय सीमा के अंदर शिकायतों का निराकरण नहीं हो पाता, कांग्रेस नेता राजू सिंह सेंगर ने जन चौपाल को गांव-गांव तक पहुंचाने की बात कही, जिससे राजस्व एवं पुलिस विभाग मिलकर अपराध नियंत्रण में कारगर सिद्ध हो सकें, जिस पर आईजी रीवा ने कहा कि आप सभी के मांगों को जनहित के लिए सार्थक रूप दिया जाएगा।
बहुती में पुलिस बल की तैनाती एवं सीतापुर में होगी चौकी की होगी स्थापना
देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों द्वारा मांग की गई की लौर थाना क्षेत्र का एरिया बहुत बड़ा है थाना से सीतापुर अंचल की दूरी भी ज्यादा है जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीतापुर में पुलिस चौकी की स्थापना की जाए वही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नईगढ़ी के अध्यक्ष अखिलेश पटेल ने बहुती जलप्रपात पर पुलिस बल तैनात करने की मांग किया जिसे आईजी ने स्वीकारते हुए एसपी को बल तैनात करने के निर्देश दिए वहीं सीतापुर में चौकी खोलने का आश्वासन दिया तो वहीं मऊगंज जिले में पुलिस बल की कमी को ध्यान में रखते हुए आधा सैकड़ा से अधिक आरक्षकों की पदस्थापना किए जाने का भी आईजी श्री राजपूत द्वारा भरोसा दिलाया गया। इस बीच जिले के दूर दराज से आए लोगों द्वारा जहां विभिन्न समस्याओं से जुड़ी मांगों का प्रश्न रखा गया और निराकरण की बात कही गई वहीं आईजी द्वारा दिए गए सार्थक उत्तर एवं आश्वासन से उपस्थित लोग जन चौपाल को अति जनकल्याणकारी बताया।
जन चौपाल में इनकी रही विशेष उपस्थिति
मऊगंज जनपद सभा घर में आयोजित जन चौपाल में मुख्य रूप से मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार, जनपद अध्यक्ष नीलम सिंह, उपाध्यक्ष राजेश पटेल, देवतालाब पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय सोनी समाजसेवी रामदयाल शर्मा रामपाल सिंह चंद्रकांत शुक्ला सहित जिले के नईगढ़ी हनुमना मऊगंज देवतालाब अंचल से आए जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति गणमान्य नागरिक मीडिया कर्मी जिले के सभी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी जिला मुख्यालय के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी मौजूद रहे वहीं आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम का सफल संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार द्वारा किया गया।