21 बच्चों की मौत का जिम्मेदार रंगनाथन गिरफ्तार, परासिया थाने में पूछताछ
छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत का कारण बने जहरीले कफ सिरप मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है।आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा : बच्चों की मौत का कारण बने जहरीले कफ सिरप मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। दवा बनाने वाली श्रीसन फार्मास्युटिकल्स कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को SIT की टीम ने गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया थाना लाया। आरोपी को SIT की टीम ने तमिलनाडु से दबोचा और शुक्रवार को छिंदवाड़ा के परासिया थाना लाया गया। कुछ समय पूछताछ के बाद आरोपी को परासिया कोर्ट में पेश किया जा सकता हैं।
रंगनाथन पर आरोप है कि उसकी कंपनी द्वारा बनाई गई खांसी की दवा "कोल्ड्रिफ" के सेवन से अब तक 21 बच्चों की मौत हो चुकी है। जांच में सामने आया कि सिरप में जहरीले रसायन मिले थे। इसके बाद राज्यभर में हड़कंप मच गया। अब मध्यप्रदेश में इस दवाई को प्रतिबंधित कर दिया है।
छिंदवाड़ा के परासिया थाने में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। अब पूरे मामले की जांच SIT कर रही है।राज्य सरकार ने इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
sanjay patidar 
