पुलिस स्मृति दिवस पर मऊगंज में शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि, परेड और मार्च पास्ट के साथ कार्यक्रम सम्पन्न
मऊगंज में देशभक्ति और जनसेवा की भावना से ओतप्रोत वातावरण में मंगलवार, 21 अक्टूबर को मऊगंज में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया
 
                                मऊगंज में देशभक्ति और जनसेवा की भावना से ओतप्रोत वातावरण में मंगलवार, 21 अक्टूबर को मऊगंज में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया. यह आयोजन शहीद स्मारक, परेड ग्राउंड में सम्पन्न हुआ, जहां जिलेभर से पुलिस बल, अधिकारीगण और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर संजय कुमार जैन ने सहभागिता की. आयोजन का कुशल संचालन पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के नेतृत्व में किया गया.
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीओपी सची पाठक, जिले के समस्त थाना प्रभारी, पुलिस अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह परेड कमांडर सूबेदार अमित विश्वकर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी देने के साथ हुई. इसके पश्चात शहीद पुलिस अधिकारियों के नामों का वाचन किया गया. सभी शहीदों को शोक शस्त्र, सलामी और विगुल द्वारा लास्ट पोस्ट बजाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों ने पुष्पमालाओं के माध्यम से शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया.
कार्यक्रम के अंत में मार्च पास्ट और अंतिम सलामी के साथ श्रद्धांजलि समारोह का समापन हुआ. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने कहा,
पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को उन 10 जांबाज पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 1959 में लद्दाख के हॉटस्प्रिंग क्षेत्र में तिब्बत सीमा पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।”
उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में देशभर में 191 पुलिसकर्मी शहीद हुए, जिनमें मऊगंज जिले के एएसआई राम चरण गौतम (गडरा घटना) और आरक्षक अजय यादव (हनुमना थाना) भी शामिल हैं. एसपी सोनी ने कहा कि हम सभी उनके बलिदान को नमन करते हैं और उनसे प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों का समर्पण भाव से निर्वहन करेंगे.
कार्यक्रम के समापन पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अतिथियों द्वारा शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया.
 
                     shivendra
                                    shivendra                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        