सतना में गुलाबी गैंग की दस्तक
सतना। मप्र-उप्र की शरहदी सीमा पर अन्याय व महिला अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाला गुलाबी गैंग सतना में भी दस्तक देने जा रहा है। बुधवार को गुलाबी गैंग की नेशनल कमांडर संपत पाल ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त होने की बात कही। बुधवार को सतना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कमांडर ने कहा कि यहां न तो गरीबों को राशन मिल रहा है और न ही पेंशन के हकदारों को पेशन मिल रही है। अधिकारियों से लेकर नेता सब मनमानी पर उतारू हैं।
सरकार को घेरते हुए कहा कि बेरोजगारी चरम पर है और आज का युवा बेरोजगार होने से अपराध की ओर जा रहे हैं। केंद्र सरकार पर भी कहा कि दावे चाहे जो हो रहे हों पर सरकार ने रोजगार के अवसर नहीं दिए हैं। इसके बाद संपत पाल ने बताया कि अब तक वो एमपी के कई जिलों में महिलाओं को सशक्त करने का काम कर रही है और अब सतना में पिछड़ी और शोषित महिलाओं को जागरूक करते हुए उनके सशक्तिकरण के लिए काम करेंगी । गुलाबी गैंग सतना में अपनी बड़ी टीम बनाएगी और शोषित समाज की लड़ाई लडेÞगी जिसमें जाति का कोई बंधन नहीं होगा। अन्याय का शिकार चाहे पिछड़ा हो या दलित चाहे सर्वण समाज सबकी आवाज गुलाबी गैंग बनेगी।
काम के दौरान होती है छेड़छाड़
गुलाबी गैंग की संपत पाल ने आरोप लगाया है कि बेरोजगारी और गरीबी के चलते आदिवासी समाज की बहू-बेटियां भी रोटी के लिए काम करती है और मजदूरी कर बच्चों के साथ परिवार का भरण पोषण करती हैं। इस दौरान उनके साथ भी यौन शोषण और छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं। ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने महिलाओं को सशक्त करने प्रशिक्षण देने का काम सतना में भी किया जाएगा जबकि  छिंदवाड़ा व रतलाम में गुलाबी गैंग अपना काम कर रही है।
 
                     Admin
                                    Admin                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        