जबलपुर डिवीजन में सबसे महंगी है सतना स्टेशन के बाहर की जमीन
सतना | जी हां चौकिए मत। महानगरों की तरह भले ही शहर में सुविधा न हो लेकिन सतना सिटी के अंदर रेलवे स्टेशन के बाहर जमीनों के दाम जबलपुर सिटी से भी ज्यादा हैं वहीं रीवा में सबसे कम। यह बाते हाल ही में सामनें आई हैं। दरअसल, रेलवे जबलपुर मंडल के बडे स्टेशनों के बाहर कोच रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी कर रहा है।
इसके लिए रेलवे ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं जिसमें सबसे ज्यादा रेट सतना स्टेशन में 89,20,800 रुपए हैं और जबलपुर 57,34,800 के। मंडल अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने स्टेशनों के बाहर की जमीन के रेट कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार ही मूल्य निर्धारित किया गया है जिस शहर में महंगी जमीन वहां का टेंडर महंगा है। एयरलाइंस कंपनी ने फ्लाइट के संचालन की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। एयरलाइंस ने दो पार्किंग स्लॉट भी एयरपोर्ट पर ले लिए हैं।
22 को खुलेगी निविदा
जबलपुर मंडल अंतर्गत सतना, रीवा समेत 5 स्टेशनों के बाहर पुराने रेल कोच में रेस्टोरेंट खोलने के लिए मंडल वाणिज्य विभाग ने निविदा ओपन कर दी है। 22 दिसंबर को निविदा खोले जाने की बात कही जा रही है। उल्लेखनीय है कि रेलवे नए साल में एक नई सौगात देगा। जंक्शन में रेल यात्रियों के साथ शहरवासी भी लजीज व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे। ये सब स्टेशन के बाहर खुलने वाले ट्रेन रेस्त्रां से संभव होगा, इतना ही नहीं ट्रेन में सफर करने वाले यात्री भी आर्डर पैक करा सकेंगे। अभी देश में आसनसोल में इस तरह का पहला ट्रेन रेस्त्रां संचालित है। 
पुराने कोच से अतिरिक्त कमाई 
बताया जाता है कि रेलवे के पुराने कबाड़ हो चुके कोच जो अनफिट और पटरी पर चलने लायक नहीं हैं उन्हें अपडेट कर रेल रेस्त्रां में बदल रहा है।  इससे रेलवे को जहां अतिरिक्त कमाई होगी वहीं यात्रियों की सुविधा भी बढेगी। सतना जंक्शन के प्लेटफार्म क्र. एक के बाहर कोच रेस्टोरेंट खुलेगा। 
इन स्टेशनों में कोच रेस्टोरेंट की  निविदा में तय  किए यह रेट 
सतना में प्लेटफार्म क्र. 1 के बाहर 89,20,800
कटनी में मुड़वारा प्लेटफार्म क्र. 1 के बाहर 76,67,640
जबलपुर में प्लेटफार्म क्र. 6 के बाहर 57,34,800
मदनमहल के प्लेटफार्म 3 के बाहर 38,23,200
रीवा में प्लेटफार्म क्र. 1 के बाहर 31,11,660
 
                     Admin
                                    Admin                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        