रीवा में सांसद जनार्दन मिश्रा ने ऐसा क्या कह दिया कि लोटपोट हो गए राजेंद्र शुक्ल

अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का एक और अजीबोगरीब बयान सामने आया है

रीवा में सांसद जनार्दन मिश्रा ने ऐसा क्या कह दिया कि लोटपोट हो गए राजेंद्र शुक्ल
पब्लिक वाणी

अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का एक बार फिर ऐसा कह दिया है जो सुर्खियां बटोर रहा है. इस बार सांसद महोदय ने रीवा जिला अस्पताल के डॉक्टरों की तारीफ करते हुए ऐसा कुछ कह दिया कि मंच पर मौजूद लोग हांस हांस के लोटपोट हो गए. दरअसल, जिला अस्पताल के नए ओपीडी भवन और 100 से 200 बिस्तर वाले वार्ड के लोकार्पण कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि नसबंदी के बाद भी अगर बच्चा पैदा करने की स्थिति हो जाए, तो रीवा के अस्पतालों में ये संभव है. इस तरह के प्रशिक्षित डॉक्टर किसी दूसरे अस्पताल में नहीं हैं, लेकिन हमारे रीवा के अस्पतालों में इस तरह के योग्य डॉक्टर मौजूद हैं. इस दौरान मंच पर मौजूद उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल हसते हुए नजर आए. 

सांसद मिश्रा यहीं नहीं रुके. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी जी ने संकल्प लिया है कि भारत में युरोप और अमेरिका जैसी जो डॉक्टरों की स्थिति है. उसे हम भारत में लाकर रहेंगे. हालांकि इस दौरान कभी सांसद महोदय 1947 की बात कर रहे थे तो कभी 2027 की. जनार्दन मिश्रा अपने अलग अंदाज और विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में वे बच्चों को नहलाने-धुलाने और नाखून काटते हुए भी चर्चा में आए थे, और अब अस्पताल के मंच से दिया गया उनका यह बयान फिर से चर्चा का विषय बन गया है.