IRCTC पश्चिमी क्षेत्र मुंबई द्वारा अगस्त और सितंबर 2025 के श्रेष्ठ कर्मचारी सम्मानित
IRCTC पश्चिमी क्षेत्र मुंबई द्वारा अगस्त और सितंबर 2025 महीने के श्रेष्ठ कर्मचारी सम्मानित
भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने अपने कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को पहचानने और प्रोत्साहित करने की परंपरा को निरंतर आगे बढ़ा रहा है। इसी क्रम में, अगस्त और सितंबर 2025 माह के महीने के श्रेष्ठ कर्मचारी (Employee of the Month) पुरस्कार आईआरसीटीसी पश्चिमी क्षेत्र कार्यालय, मुंबई में प्रदान किए गए।
अगस्त 2025 माह के लिए –अशोक पांडे, हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर, केटरिंग क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद, तथा विजय गायकवाड़, सहायक स्टाफ, पर्यटन क्षेत्रीय कार्यालय, मुंबई, को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

सितंबर 2025 माह के लिए रणवीर चौधरी, केटरिंग पर्यवेक्षक (सीएस), पुणे, तथा लता राणे, सहायक स्टाफ, वित्त विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय, मुंबई, को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सभी चयनित कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए, जो उनकी निष्ठा और समर्पण का प्रतीक है।
पुरस्कार वितरण गौरव झा, समूह महाप्रबंधक, आईआरसीटीसी पश्चिमी क्षेत्र, मुंबई द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी हर्षवर्धन सिंह रावत, AGM (Tourism) विजय कुंडले, उप महाप्रबंधक (वित्त) तथा नागेश चौधरी, प्रबंधक (मानव संसाधन), आईआरसीटीसी पश्चिमी क्षेत्र, मुंबई उपस्थित रहे।
डॉ. ए.के. सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, आईआरसीटीसी पश्चिमी क्षेत्र, मुंबई ने बताया कि इस अनूठी पहल की शुरुआत समूह महाप्रबंधक गौरव झा द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में की गई थी, और अब तक कुल छह कर्मचारियों को इस योजना के अंतर्गत सम्मानित किया जा चुका है। आईआरसीटीसी पश्चिमी क्षेत्र अपने कर्मचारियों में उत्कृष्टता, नवाचार और ग्राहक-केंद्रित सेवा की भावना को बढ़ावा देने के लिए सतत रूप से ऐसे प्रोत्साहन और सम्मान कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

