केदारनाथ मंदिर के पास हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत
Helicopter crashes near Kedarnath temple, 7 people including the pilot died
 
                                केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया है. इस हेलिकॉप्टर में पायलट और 6 यात्री सवार थे. जिन सभी की मौत हो गई है.
शुरुआती जानकारी में खराब मौसम को इस हादसे की वजह बताया जा रहा है. केदारघाटी में घना कोहरा और तेज हवाओं के कारण हेलिकॉप्टर रास्ता भटक गया था. इसके बाद हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया और गौरीकुंड के जंगलों में उसके क्रैश होने की सूचना मिली.
 
                     Kritika Mishra
                                    Kritika Mishra                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        