सतना में 5 लाख से अधिक का गांजा जब्त; युवक गिरफ्तार, महिला फरार

कोलगवां पुलिस ने 5 लाख 40 हजार रुपए मूल्य के गांजा से भरी कार जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है.

सतना में 5 लाख से अधिक का गांजा जब्त; युवक गिरफ्तार, महिला फरार

सतना। कोलगवां थाना पुलिस ने 5 लाख 40 हजार रुपए मूल्य के गांजा से भरी कार जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसकी सहयोगी महिला अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गई।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात आईटीआई बसोर बस्ती के पास गांजा की बड़ी खेप की डील होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। मौके पर कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 2803 संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। पुलिस जीप देखते ही कार में बैठी महिला आगे की सीट से उतरकर बस्ती की ओर भाग निकली, हालांकि पीछा करने पर भी वह पकड़ में नहीं आई।

वहीं पुलिस ने ड्राइवर सीट पर बैठे युवक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान सुनील पुत्र अच्छेलाल बंशकार (20 वर्ष), निवासी लोढउता, थाना बरगढ़, जिला चित्रकूट (उ.प्र.), हाल आईटीआई बसोर बस्ती के रूप में हुई। कार की तलाशी में पीछे की सीट से एक बोरी में 36 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 5 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पूछताछ में आरोपी ने गांजा तस्करी में शामिल चुनटी बंशकार नामक महिला समेत अन्य लोगों के नाम बताए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने तस्करी में उपयोग की हुई  करीब 10 लाख रुपए की कार को भी जब्त किया है।