डेटोनेटर से किया एटीएम में धमाका जीप में लाद ले गए कैश बाक्स
सतना | एटीएम लूटने वाले बदमाशों ने डेटोनेटर से ब्लास्ट किया, ब्लास्ट कर एटीएम को तोड़ने के बाद लोहे की कैश बाक्स जीप में लादी और रीवा की तरफ भाग निकले। कैश बाक्स में 9 लाख 60 हजार रुपए रखे हुए थे। ब्लास्ट कर एटीएम लूटने वाले तीनों बदमाशों, वारदात में प्रयुक्त सफेद रंग की जीप की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में मिली है। फुटेज और अपराध करने के तौर- तरीके के आधार पर बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की 6 टीम गठित की गई हैं।
रात 2.43 पर किया ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक सभापुर थानान्तर्गत बिरसिंहपुर के शिव चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ के पास जीप सवार बदमाश रात ढाई बजे के करीब पहुंचे। बदमाशों ने एटीएम बूथ के अंदर डेटोनेटर लगाकर बैटरी का उपयोग कर रात 2.43 पर ब्लास्ट किया। ब्लास्ट करने के कुछ देर बाद तीन बदमाश आए और क्षतिग्रस्त एटीएम से कैश बाक्स निकाल कर सेमरिया की तरफ भाग निकले।
मौके पर नहीं आए जिम्मेदार, नहीं हो पाई एफआईआर
जिले के एटीएम भगवान भरोसे हैं, बैंकों ने एटीएम का संचालन और रख-रखाव अलग-अलग कम्पनियों को दे रखा है लेकिन एटीएम बूथ की सुरक्षा के लिए न बैंक और न ही निजी एजेंसियां गंभीर हैं। हालात यह हैं कि एटीएम बूथ में सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड नहीं हैं, कई एटीएम बूथ में सीसीटीवी कैमरे व सेंसर नही लगे हैं। बिरसिंहपुर में एक्सिस बैंक के एटीएम में ब्लास्ट का कैश लूटने की घटना में बैंक प्रबंधनों की अंधेरगर्दी सामने आई है। एक्सिस बैंक के जिम्मेदारों का कहना था कि एटीएम का संचालन हितैची कम्पनी के द्वारा किया जाता है। कम्पनी का मुख्यालय मुम्बई में है, बैंक के मैनेजर सतना में रहे लेकिन वे छुट्टी का हवाला देकर मौके पर नहीं पहुंचे। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि एटीएम का संचालन करने वाली हितैची कम्पनी के जिम्मेदार अब तक नही पहुंचे हैं जिस वजह से अब तक एफआईआर नही हो पाई है। फोन पर जानकारी दी गई कि एटीएम में 9 लाख 60 हजार रुपए थे।
कम पड़ी तार तो ठेले से तोड़ी
एटीएम लूटने के लिए बदमाश पूरी तैयार से आए हुए थे। डेटोनेटर लगाकर एटीएम बूथ में ब्लास्ट करने के लिए तार कम पड़ गई तब बदमाश शिव चौक से बस स्टैंड की तरफ गए। बस स्टैंड के पास ठेले में लगी तार को बदमाशों ने काटा। पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश ब्लास्ट करने के कई घंटे पहले ही एटीएम बूथ के आसपास रैकी कर अपनी तैयारियोंं को अंजाम दे रहे थे।
बगल की दुकान से ली अर्थिंग
एटीएम में ब्लास्ट करने के लिए बदमाशों ने डेटोनेटर बांधकर तार फैलाई, ब्लास्ट के लिए अर्थिंग चाहिए थी सो बदमाशों ने अर्थिंग के लिए एटीएम बूथ के नजदीक स्थित दुकान के शटर से तार छोड़कर अर्थिंग ली। ब्लास्ट करने के दौरान बदमाशों की जीप एटीएम बूथ से तकरीबन 100 मीटर दूर नगर पालिका कार्यालय के गेट के पास खड़ी हुई थी। जानकारों का कहना है कि बैटरी के जरिए जीप में बैठकर बदमाश के द्वारा ब्लास्ट किया गया। फुटेज में भी एटीएम बूथ के अंदर डेटोनेटर और तार लगाते हुए दो बदमाश दिख रहे हैं।
13 मिनट का मिला फुटेज
एटीएम लूटने वाले बदमाश जीप लेकर शुक्रवार की रात 2.37 बजे एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ के पास पहुंचे। 2.43 पर एटीएम में ब्लास्ट किया, कैश बाक्स लेकर तीनों बदमाश रात 2.50 बजे के करीब जीप से चले गए। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की गतिविधियां और तस्वीरें कैद हुई हैं। तीनों बदमाश पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे। सफेद रंग की जीप के बोनट में काले रंग का पेंट लगा हुआ था। आगे रेडियम का स्टीकर भी चिपका हुआ था।
धमाके से दहला शिव चौक
कड़ाके की ठंड में अल सुबह तेज धमाका होने से शिव चौक दहल उठा। आवाज सुनकर स्थानीय वासिंदे दहशत में आ गए। ठंड के बावजूद धमाके की आवाज सुनकर आस- पड़ोस के लोग बाहर आए। एटीएम बूथ के नजदीक ही होटल संचालक विनीत केसरवानी घर से बाहर आया, विनीत ने देखा कि एटीएम बूथ से धुआं उठ रहा है और एक सफेद रंग की जीप रीवा जिले के सेमरिया तरफ जा रही है। विनीत के द्वारा सूचना दिए जाने पर 15 मिनट के अंदर डायल -100 मौके पर पहुंच गई। जानकारी मिलते ही टीआई सभापुर एसपीएस चंदेल मौके पर पहुंचे और घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।
कैश बाक्स में थे 9 लाख 60 हजार
एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ में चार दिन पहले 27 जनवरी बुधवार को कैश डाला गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारम्भिक जानकारी में यह पता चला है कि एटीएम में 9 लाख 60 हजार रुपए कैश थे। एटीएम में भरपूर कैश है इस बात की जानकारी संभवत: बदमाशों को रही है और उन्होंने कई दिनों की रैकी के बाद घटना को अंजाम दिया।
जांच करने पहुंची वीडीएस टीम
एटीएम में ब्लास्ट करने की जांच करने रीवा से बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीम बिरसिंहपुर पहुंची। बीडीएस टीम ने पाया कि एटीएम में ब्लास्ट डेटोनेटर से किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सतना और रीवा जिले में संचालित खदानों और क्रेशर में भारी मात्रा में डेटोनेटर का उपयोग ब्लास्टिंग के लिए किया जाता है। आशंका जताई जा रही है अवैध रूप से खदानों में डेटोनेटर व अन्य विस्फोटक पदार्थ सप्लाई करने वालों के सहारे बदमाश डेटोनेटर हासिल करने में कामयाब रहे। पुलिस के द्वारा विस्फोटक पदार्थों के सप्लायरों को भी राडार पर ले लिया है।
धरपकड़ के लिए बनाई गई पुलिस टीम
एटीएम ब्लास्ट कर नगदी लूटने वाले बदमाशों की तलाश के लिए टीआई सिंहपुर जियाउल हक, टीआई नागौद आरपी सिंह, थाना प्रभारी मझगवां ओपी सिंह चोेंगड़े, थाना प्रभारी धारकुंडी विक्रम आदर्श, टीआई कोठी शेषमणि पटेल, टीआई सभापुर एसपीएस चंदेल, थाना प्रभारी जैतवारा की अगुवाई में अलग-अलग पुलिस टीम बनाई गई हैं। पुलिस की कुछ टीमों ने कर्वी, बांदा के अलावा रीवा और पन्ना जिले में दबिश दी है। हालांकि अब तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है।
पूर्व में एटीएम उखाड़कर हो चुकी है लूट
जिले में एटीएम लूटने की घटना पहले भी हो चुकी है लेकिन पहले की लूट का तरीका अलग था, पूर्व की घटनाओं में एटीएम को उखाड़कर नगदी पार की गई। 26 सितम्बर 2019 की रात अमरपाटन थानान्तर्गत सतना रोड में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को पट्टे से बांधकर जीप के सहारे उखाड़ दिया गया। कैश बाक्स को जीप में बांधकर बदमाश घसीटते ले गए, 29 लाख 30 हजार रुपए से भरा कैश बाक्स ले जाने में बदमाश सफल रहे। इसी तर्ज पर रामपुर बाघेलान थाना के सज्जनपुर में इंडिया वन का एटीएम उखाड़कर बदमाशों ने 2 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए थे। एटीएम लूट की इन दोनों वारदातों में शामिल गिरोह आज तक चिन्हित नहीं हो पाया।