भोपाल में ‘कम्युनिस्ट आंदोलन के 100 साल’ पुस्तक का विमोचन
‘कम्युनिस्ट आंदोलन के 100 साल’ का विमोचन समारोह भोपाल के तुलसी नगर स्थित बघेलखंड सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआ।
भोपाल। कम्युनिस्ट आंदोलन के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक श्रीपाद अमृत डांगे की स्मृति में लिखी गई पुस्तक ‘कम्युनिस्ट आंदोलन के 100 साल’ का विमोचन समारोह भोपाल के तुलसी नगर स्थित बघेलखंड सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआ।
इस पुस्तक को बघेलखंड के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, अधिवक्ता और वामपंथी आंदोलन से जुड़े रहे सोमेश्वर सिंह ने लिखा है। विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक लज्जाशंकर हरदेनिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने पुस्तक का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह (राहुल भैया) ने की। इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र शैली, सहित अनेक वामपंथी कार्यकर्ता, साहित्यकार, पत्रकार और बुद्धिजीवी मौजूद रहे।
समारोह में वक्ताओं ने भारतीय कम्युनिस्ट आंदोलन के इतिहास, उसकी चुनौतियों और योगदान पर प्रकाश डालते हुए, इस पुस्तक को आंदोलन की वैचारिक विरासत का महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया।

