भोपाल की डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी, सोना-चांदी के जेवर ले उड़े चोर

भोपाल के VIP इलाके चार इमली में चोरी की वारदात सामने आई है, यह चोरी कहीं और नहीं, बल्कि भोपाल की डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह के घर पर हुई है।

भोपाल की डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी, सोना-चांदी के जेवर ले उड़े चोर

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के VIP इलाके चार इमली में चोरी की वारदात सामने आई है, यह चोरी कहीं और नहीं, बल्कि भोपाल की डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह के घर पर हुई है। VIP जोन में हुई चोरी से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह अपने पति का इलाज कराने के लिए केरल गईं थी, जब वे लौटी तो घर में चोरी के बारे में पता चला। चोर उनके घर से सोने- चांदी के जेवरात और घड़ियां लेकर गए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि चोरों ने घर में घुसने के लिए पीछे की दीवार फांदी थी...

पुलिस को शक है कि यह वारदात किसी प्रोफेशनल गैंग ने की है, जो पिछले कुछ समय से भोपाल के वीआईपी इलाकों में सक्रिय है। फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। साथ ही पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है तो वहीं वीआईपी इलाके में सरकारी अफसर के घर हुई इस घटना के बाद शहर में सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।