विजय शाह पर FIR ! MP हाई कोर्ट ने दिए आदेश
जबलपुर हाई कोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह पर 4 घंटे में FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

जबलपुर हाई कोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह पर 4 घंटे में FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं. हाई कोर्ट ने विजय शाह के खिलाफ बीएनएस की धारा 152, 196(B), 197 में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. ये सभी धारा गैर जमानती बताई जा रही हैं.
कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान के मामले में मंत्री विजय शाह लगातार फंसते जा रहे हैं. खबरें ये भी हैं कि आज शाम 6 बजे के बाद मंत्री शाह इस्तीफा भी दे सकते हैं. इस मामले में सियासत तेज हो गई है. और पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोश जता रहे हैं.