स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में देश के सबसे साफ शहरों में भोपाल दूसरे नंबर पर
स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में भोपाल ने देश के सबसे साफ शहरों में दूसरी रैंकिंग हासिल कर टॉप-3 में जगह बनाई। 17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पुरस्कार देंगी।

स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में भोपाल देश के सबसे साफ शहरों में टॉप-3 में शामिल है। भोपाल ने 3 पायदान छलांग लगाई है और देश में दूसरी रैंकिंग हासिल की। 17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पुरस्कार देंगी। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छता कार्यक्रम होगा। इसमें राष्ट्रपति मुर्मू शामिल होंगी। पुरस्कार लेने के लिए मेयर मालती राय और निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण दिल्ली पहुंच गए हैं।
पिछली बार पांचवें नंबर पर था भोपाल
पिछले सर्वे में भोपाल 5वें नंबर पर था। कचरे की प्रोसेसिंग में सुधार और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था को और पुख्ता कर भोपाल ने दावा मजबूत किया । वहीं, फरवरी में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) की वजह से भी भोपाल को फायदा मिलेगा। जीआईएस के चलते राजधानी में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के काम शहर में हुए । इसमें स्वच्छता से जुड़े काम भी शामिल थे। इसी दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण टीमें भी भोपाल पहुंची थी।
स्वच्छ सर्वेक्षण में भोपाल का अब तक का सफर
स्वच्छ सर्वेक्षण में भोपाल ने 2017 और 2018 में लगातार दो साल देश में दूसरी रैंक हासिल की थी।
2019 में भोपाल खिसककर 19वें नंबर पर आ गया था ।
2020 में कम बैक करते हुए 12 पायदान ऊपर खिसका और 7वीं रैंक हासिल की।
2021 के सर्वेक्षण में भी भोपाल ने 7वां स्थान हासिल किया था।
2022 के सर्वेक्षण में भोपाल की रैंक सुधरी और छठवें स्थान पर आ गया।
2023 के सर्वेक्षण में पांचवीं रैंकिंग थी।
स्वच्छ सर्वेक्षण में इस बार भी मध्यप्रदेश के कई शहर बाजी मारेंगे। राजधानी भोपाल देश के सबसे स्वच्छ शहरों में दूसरे नंबर पर रहेगा। साथ ही सबसे स्वच्छ राजधानी का अवार्ड भी मिलने की उम्मीद है।