पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, मामला गरमाया

भोपाल में पुलिस की बर्बरता का एक गंभीर मामला सामने आया है। पिपलानी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में पुलिस ने एक युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई।

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, मामला गरमाया

भोपाल: भोपाल में पुलिस की बर्बरता का एक गंभीर मामला सामने आया हैं। पिपलानी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में पुलिस ने एक युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई।मृतक युवक का नाम उदित राज था, जो बालाघाट में हॉक फोर्स में पदस्थ डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) का साला बताया जा रहा हैं।इस घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं।इस मामले में दो आरक्षकों संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को निलंबित कर दिया गया है. और मामले की जांच जारी हैं। 

घटना 9 अक्टूबर की रात की हैं। उदित अपने दोस्तों के साथ इंद्रपुरी की सड़क पर डांस कर रहा था और थोड़ा हंगामा हो रहा था। आसपास के लोगों ने पुलिस को शिकायत की।शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने उदित और उसके दोस्तों को हिरासत में लेना चाहा, तो उदित ने इसका विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया।वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक को घबराहट के चलते अटैक आया।

इस घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं, जिसमें दो पुलिसकर्मी उदित को डंडों से बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखता है कि उदित के दोस्त वहीं खड़े थे, लेकिन कुछ नहीं कर पाए। पिटाई के बाद उदित बेहोश हो गया। पुलिस उसे पहले थाने और फिर हमीदिया अस्पताल ले गई, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बाद में शव को एम्स भोपाल भेजा गया।. जोन 2 डीसीपी विवेक सिंह ने मिडिया को बताया कि पांच डॉक्टर की पैनल ने पोस्टमॉर्टम कर रही है. इस मामले में हत्या का केस दर्ज करने की भी तैयारी है.