शाजापुर जिले में सोयाबीन फसल को हुए नुकसान पर होगा सर्वे, किसानों को मिलेगी हर संभव मदद

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाजापुर जिले के पोलायकलां गांव पहुंचे. किसानों से चर्चा कर फलसों को हुए नुकसान की जानकारी ली

शाजापुर जिले में सोयाबीन फसल को हुए नुकसान पर होगा सर्वे, किसानों को मिलेगी हर संभव मदद

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाजापुर जिले के पोलायकलां गांव पहुंचे. किसानों से चर्चा कर फलसों को हुए नुकसान की जानकारी ली. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री किसानों के साथ खेतों का भी जायजा लिया . साथ ही किसानों को भरोसा दिलाया की उनकी हर संभव मदद की जाएगी.  

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों की कठिनाई को सरकार प्राथमिकता से ले रही है और किसी भी किसान को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा. नुकसान का सही आंकलन कर राहत राशि, बीमा क्लेम और अन्य सहायता योजनाओं के माध्यम से किसानों को राहत दी जाएगी.

राजस्व, कृषि और संबंधित विभागों की संयुक्त टीमें प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. फसल क्षति का सर्वे पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा ताकि किसी भी किसान को न्याय से वंचित न रहना पड़े.

प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है और उन्हें आर्थिक संबल देने के लिए प्रतिबद्ध है. जल्द ही सर्वे की प्रक्रिया पूर्ण कर सहायता वितरण प्रारंभ किया जाएगा.