रीवा टू दिल्ली फ्लाइट ने पैसेंजर्स के साथ भरी उड़ान, CM ने दिखाई हरी झंडी

CM डॉ. मोहन यादव ने रीवा एयरपोर्ट से 72 सीटर हवाई सेवा की शुरुआत की, CM ने रीमोट के माध्यम से फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहली उड़ान में 60 यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए, जिनके साथ उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी सवार थे।   

रीवा टू दिल्ली फ्लाइट ने पैसेंजर्स के साथ भरी उड़ान, CM ने दिखाई हरी झंडी

आज विंध्य के लिए ऐतिहासिक दिन है। CM डॉ. मोहन यादव ने रीवा एयरपोर्ट से 72 सीटर फ्लाइट की शुरुआत की, जिससे अब रीवा से नई दिल्ली के लिए सीधी उड़ान शुरू हो गई। इस मौके पर डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा, गणेश सिंह, डॉ. राजेश मिश्रा, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी और कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।   

मुख्यमंत्री ने रीमोट के माध्यम से फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहली उड़ान में 60 यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए, जिनके साथ उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी सवार थे।   

बता दें की रीवा एयरपोर्ट का भूमिपूजन 15 फरवरी 2023 को किया गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2024 को इसका वर्चुअल उद्घाटन किया था। पहले यहां से भोपाल, जबलपुर, खजुराहो और सिंगरौली के लिए छोटी एयर टैक्सी सेवाएं चल रही थीं। अब 72 सीटर विमान की उड़ान से रीवा सीधे दिल्ली से जुड़ गया है।  

जल्द ही इंदौर के लिए भी फ्लाइट की सुविधा शुरू होने जा रही है। इस नई सुविधा से विंध्य क्षेत्र में ट्रेवलिंग, एजुकेशन, इंडस्ट्री और हेल्थ फेसिलिटी में तेजी से डेवलपमेंट होगा। 

प्रधानमंत्री का सन्देश 

रीवा की पहली कमर्शियल फ्लाइट शुरू होनी की खुशी में प्रधानमंत्री ने रीवा वासियों को ढेर सारी बधाई दी.