बिहार चुनाव: दिग्गजों के भाग्य का कल होगा फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार खत्म हो चुका है। अंतिम चरण में बिहार की 122 विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में 1302 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके राजनीतिक भविष्य का फैसला तीन करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता करेंगे।

बिहार चुनाव: दिग्गजों के भाग्य का कल होगा फैसला

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार खत्म हो चुका है। अंतिम चरण में बिहार की 122 विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में 1302 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके राजनीतिक भविष्य का फैसला तीन करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। इन मतदाताओं में एक करोड़ 95 लाख 44 हजार 41 पुरुष और एक करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदाताओं के लिए 45, 399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 11 सहायक बूथ शामिल हैं।

कई दिग्गजों की दांव साख पर

दूसरे चरण में कई दिग्गजों की दांव साख पर लगी है। प्रमुख दलों के प्रदेश अध्यक्ष दूसरे चरण में मैदान में है। लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी गोविंदगंज से किस्मत आजमा रहे हैं तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम कुटुंबा से मैदान में है। टिकारी सीट से हम पार्टी के अनिल कुमार, चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से VIP के बाल गोविंद बिंद और अमौर विधानसभा सीट से AIMIM के अख्तरूल इमान सियासी दांव आजमा रहे हैं।

12 मंत्रियों के भाग्य का होगा फैसला

ऊर्जा एंव योजना मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव सुपौल के चुनावी समर में एक बार फिर ताल ठोक रहे हैं। उद्योग मंत्री नीतिश मिश्रा झंझारपुर से, परिवहन मंत्री शीला मंडल फुलपरास की जंग जीतने की कोशिश में हैं। बेतिया से पशुपालन मंत्री रेणु देवी अपनी सीट बचाने की कोशिश में है। पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू छातापुर से और गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान हरसिद्धी (अजा) से मैदान में हैं। वहीं गया टाउन से सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, अमरपुर से भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के भाग्य का फैसला होना है।

इनका भविष्य होगा तय

इस चरण में परिहार से RJD के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे की बहु स्मिता गुप्ता और औरंगाबाद से बीजेपी के पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह के बेटे त्रिविक्रम सिंह के राजनीतिक भविष्य पर भी मतदाता मुहर लगाएंगे। नवीनगर से पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद का भी इसी चरण के चुनाव में मतदाता भविष्य तय करेंगे।