सीएचओ के पदों पर शीघ्र होगी होम्योपैथी चिकित्सकों की भर्ती
इंदौर। प्रदेश के वरिष्ठ होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सकीय बोर्ड का जल्द ही गठन होगा। प्रदेश में आयुष मेलों का आयोजन किया जाएगा। सीएचओ के पदों पर शीघ्र ही होम्योपैथी चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। यह बात गुरुवार को प्रदेश के राज्य आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे ने कही।
मंत्री कांवरे ने ग्रेटर ब्रजेश्वरी पिपलियाहाना स्थित एडवांस्ड वेलनेस सेंटर पहुंचे और यहां प्राकृतिक चिकित्सा उद्यान में औषधीय गुणों से युक्त पौधे जैसे जामुन, अनार, तुलसी, पपीता सहित अन्य फलदार पौधे रोपे। इस दौरान आयुष मेडिकल वेलफेयर फाउंडेशन ने राज्य आयुष मंत्री को आयुष रत्न से अलंकृत किया। मंत्री ने कहा कि वे भोपाल में बैठकर नहीं, बल्कि प्रदेशभर में जा-जाकर देखना चाहते हैं कि आयुष के क्षेत्र में कौन कैसा काम कर रहा है।
मंत्री ने आगे कहा कि, आप जिस पद्धति के चिकित्सक हैं, उसी पैथी का उपयोग स्वयं और अपने घर के लोगों के लिए प्रयोग करें। ऐसा करने से आपके चिकित्सा प्रणाली का विकास अवश्य होगा। जब से आयुष मंत्री बना हूं, तब से इस चिकित्सा पद्धति के महत्व के साथ ही इस बारे में व्यापक जानकारी मिली है। उन्हें त्वचा रोग (एलर्जी) हो गया था, जिसके लिये उन्होंने होम्योपैथी चिकित्सा अपनाया।