प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भिंड विधायक नरेंद्र कुशवाह को किया तलब
विधायकों की दादागिरी के मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सख्त दिखे, बोले-संगठन अनुशासनात्मक मामलों पर गंभीर है. हेमंत खंडेलवाल ने भिंड विधायक नरेंद्र कुशवाह को तलब किया, नरेंद्र सिंह कुशवाह बीजेपी कार्यालय पहुंचे.

भिंड में कलेक्टर और विधायक विवाद को संगठन ने गंभीरता से लिया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भिंड विधायक नरेंद्र कुशवाह को तलब किया, नरेंद्र सिंह कुशवाह बीजेपी कार्यालय पहुंचे
दो बार पढ़ाया जा चुका है अनुशासन का पाठ
भाजपा सांसद और विधायकों को बीते एक साल में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दो बार अनुशासन का पाठ पढ़ाया जा चुका है। एक बार स्वयं पीएम मोदी जमीन से जुड़कर काम करने की नसीहत दे चुके हैं। उसके बाद पचमढ़ी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में अनुशासित रहना सिखाया गया। लेकिन अब भी पार्टी लाइन क्रॉस कर रहे हैं।