इंदौर में झूलते बाल गणेश और झिलमिल झांकी के दिव्य दर्शन, 35 वर्षों से जारी है आयोजन
धार्मिकता और उत्सवों की पहचान बन चुका माँ अहिल्या की पावन नगरी इंदौर इन दिनों एक बार फिर भक्ति और उल्लास के रंग में रंगा हुआ है
धार्मिकता और उत्सवों की पहचान बन चुका माँ अहिल्या की पावन नगरी इंदौर इन दिनों एक बार फिर भक्ति और उल्लास के रंग में रंगा हुआ है. काछी मोहल्ला स्थित अलका टॉकीज चौराहे पर आयोजित हो रहा है एक ऐसा आयोजन, जो बीते 35 वर्षों से न सिर्फ परंपरा को निभा रहा है, बल्कि हर साल भक्तों के दिलों में नई भक्ति की झलक भी जोड़ रहा है.
यह आयोजन नवयुवक मंडल गणेश उत्सव समिति द्वारा किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत इस बार बाल गणेश झूला झूलते हुए और चलित झिलमिल झांकी में गणेश जी के विभिन्न रूपों का दिव्य दर्शन कराया जा रहा है, जो सभी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

रोजाना महाप्रसादी और लकी ड्रा का आयोजन
आयोजक नमन राकेश कुशवाहा ने जानकारी दी कि प्रतिदिन आयोजित महा आरती और महाप्रसादी में 10 से 12 हजार श्रद्धालु शामिल होते हैं और गणेश जी का आशीर्वाद पाते हैं।
साथ ही, श्रद्धालुओं के उत्साह को बढ़ाने के लिए निशुल्क लकी ड्रा भी किया जाता है, जिसमें आकर्षक उपहार वितरित किए जाते हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान

आयोजन समिति द्वारा वृद्ध एवं अशक्त श्रद्धालुओं के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था की गई है।
पूरे आयोजन में स्वच्छता, अनुशासन और दर्शन की सुगमता को प्राथमिकता दी जा रही है।
समिति के सभी सदस्य पूरी जिम्मेदारी के साथ व्यवस्था संभाल रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और वे सहजता से दर्शन कर सकें।
shivendra 
