लापरवाही की हद: दिव्यांगों को बगैर हवा के बांट दी ट्राइसिकिल
सतना | गुरूवार को आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक की मौजूदगी में बीटीआई ग्राउण्ड में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क उपकरण वितरित किए गए। इस मौके पर जिलेभर से आये 64 दिव्यांगजन हितग्राहियों को पात्रता एवं आवश्यकता के अनुरूप 55 मोटराईज्ड ट्राइसिकिल, 3 ट्राइसिकिल, 2 व्हीलचेयर एवं 4 हियरिंग ऐड प्रदान किए गए। इस दौरान विभागीय अमले की हद दर्जे की लापरवाही सामने आई है। दिव्यांकों को मौके पर जितने भी उपकरण दिए गए उनमें किसी में भी हवा नहीं थी यह बात अलग है कि उपकरणों के वितरण के बाद सामने आई लापरवाही के बाद वाहनों में एयर रिफिलिंग कराई गई।
दिसम्बर से रखे थे उपकरण 
दिव्यांगों को बगैर हवा के वाहन वितरित करने के मामले में प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन सौरभ सिंह ने स्टार समाचार से चर्चा के दौरान कहा कि बीटीआई मैदान में दिसम्बर माह में दिव्यांगों को निशुल्क उपकरण वितरित किए गए थे,उस समय कुछ हितग्राही नहीं आए थे तभी से ये उपकरण वहीं रखे थे गुरूवार को इन्हीं उपकरणों का वितरण किया गया। यह बात सही है कि वहनों में हवा नहीं थी जिनकी तुरंत रिफिलिंग कराई गई। लापरवाही हुई पर इरादा गलत नहीं था।
वैक्सीनेशन में दिव्यांगजनों को मिलेगी प्राथमिकता
आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने कहा कि समाज के अभिन्न अंग दिव्यांगजनों को विकास की मुख्यधारा में समान अवसरों के लिये केन्द्र और राज्य सरकार पूरी संवदेनशीलता के साथ कार्य कर रही है। उन्होने सक्षम संस्था के सुझाव पर कहा कि दिव्यांगजनों को कोविड वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जायेगी। आयुक्त नि:शक्तजन गुरूवार को बीटीआई ग्राउण्ड सतना में आयोजित दिव्यांगजनों को नि:शुल्क उपकरण वितरण शिविर को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर दिव्यांगजनों के कल्याण की दिशा में कार्यरत सक्षम संस्था से डीआरआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तम बनर्जी, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार, विकलांग समाज संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह, प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन सौरभ सिंह, जिला पुर्नवास केन्द्र के डॉ अमर सिंह सहित जिलेभर से आये दिव्यांग हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन से किया गया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक न्याय विभाग के केके शुक्ला ने किया।
 
                     Admin
                                    Admin                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        