संत प्रेमानंद महाराज से मिले उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, एकांतिक वार्तालाप में हुए शामिल, कर्तव्य परायणता का उपदेश किया प्राप्त
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सपरिवार वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की
Bhopal News: मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla) ने सपरिवार वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. यहां, उन्होंने एकांतिक वार्तालाप में भाग लिया और संत से भक्ति और कर्तव्य परायणता का उपदेश प्राप्त किया.

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इस मुलाकात के बाद कहां कि मुझे परम विशिष्ट आध्यात्मिक अनुभूति हो रही है. उन्होंने कहा कि संतों का सान्निध्य प्राप्त होना जनसेवा से अर्जित पुण्य कर्मों का संचित फल है. उन्होंने आगे कहा कि महाराज जी ने कहा कि हरेक वचन धर्म का प्रतिमान है. और उनके सान्निध्य में बिताया गया प्रत्येक क्षण मन, वचन और कर्म को पवित्र करने वाला है. राजेंद्र शुक्ल ने इस मुलाकात को जीवन की अमूल्य आध्यात्मिक निधि बताते हुए कहा कि पूज्य महाराज जी का आशीर्वाद सदैव उन्हें लोककल्याण के कार्यों के लिए प्रेरित करता रहेगा.
साथ ही वृंदावन में राजेंद्र शुक्ल रमणरेति धाम गोकुल पहुंचकर कार्ष्णिपीठाधीश्वर स्वामी, गुरुशरणानंद महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. इतना ही उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कृष्ण तत्व के मर्मज्ञ महाराज से आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त किया.
shivendra 
