रायसेन में रक्षामंत्री, कहा- MP को हर संभव सहयोग करेंगे, 1800 करोड़ का भूमि पूजन, 5 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रायसेन के उमरिया पहुंच गए है. दशहरा मैदान में ग्रीनफील्ड रेल कोच निर्माण केंद्र का भूमिपूजन शुरू हो गया है.

रायसेन में रक्षामंत्री, कहा- MP को हर संभव सहयोग करेंगे, 1800 करोड़ का भूमि पूजन, 5 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रायसेन के उमरिया पहुंच गए है. दशहरा मैदान में ग्रीनफील्ड रेल कोच निर्माण केंद्र का भूमिपूजन शुरू हो गया है. इस फैक्ट्री का निर्माण 60 हेक्टेयर की जमीन पर किया जा रहा है. यहां मेट्रो और वंदे भारत ट्रेनों के कोच तैयार होंगे. 1800 करोड़ के इस परियोजना का पहला चरण 2026 के मध्य तक पूरा होने के बाद उत्पादन शुरू होगा.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://x.com/ChouhanShivraj/status/1954448373345374210

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी कोशिश है कि ये क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र बने. उन्होंने कहा की हम शपथ लेते हैं कि इस क्षेत्र को आइडियल क्षेत्र बनाकर रहेंगे. मेरे किसान भाइयों, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया है कि दुनीयाभर में कोई भी समझौता होगा, वो किसानों के हित को देखकर ही होगा.  उन्होंने कहा कि किसान, मछुआरों और पशुपालकों के हित सुरक्षित रहेंगे. 

कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- एमपी में कोच फैक्ट्री बनने से रेलवे का ईको सिस्टम आगे बढ़ेगा. 60 हेक्टेयर से ज्यादा एरिया में बनने वाली इस फैक्ट्री में मेट्रो और वंदे भारत ट्रेनों के कोच तैयार होंगे. 1800 करोड़ रुपए की इस परियोजना का पहला चरण 2026 के मध्य तक पूरा होने के बाद उत्पादन शुरू होगा.

मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह तेजी से काम चल रहा उसके लिए राजनाथ सिंह और BEML को बहुत- बहुत बधाई देता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को घुटने पर लाने को मजबूर कर दिया. आज भारत आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है. दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है. भोपाल में मेट्रो आने के पहले मेट्रो रेल कोच बनाने का काम शुरू हो गया है. ये नए दौर का नया भारत है. इस रेल कोच फैक्ट्री से 5 हजार से ज्यादा रोजगार मिलेंगे

लिंक पर क्लिक कर वीडियो देखे https://x.com/rajnathsingh/status/1954442602222145782

रायसेन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, रक्षा क्षेत्र के मामले में मध्यप्रदेश को हर संभव सहयोग करेंगे.  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में डेढ़ साल में 30 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्राप्त करने के लिए सराहना की. इसके साथ ही कहा कि, नेतृत्व शानदार हो तो विकास भी तेजी से होता है. मध्यप्रदेश अब आगे मॉडर्न प्रदेश के रूप में जाना जाएगा. रक्षा मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक सुंदरता के लिए मध्यप्रदेश देशभर में जाना जाता है. और अब मध्यप्रदेश अपने औद्योगिक विकास के लिए भी जाना जाएगा.  लेकिन हमें पर्यावरण और विकास का भी संतुलन बनाना होगा. उसका सरकार ध्यान रखेगी. उन्होंने आगे कहा कि केवल भारत का ही कल्याण न हो, बल्कि संपूर्ण विश्व का कल्याण होना चाहिए. हम सभी का कल्याण चाहते है. इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भी हम पर हमला कर दे. जो छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं. रक्षा मंत्री ने कहा कि पहलगाम में हमारे निर्दोष लोगों की हत्या हुई थी. वे मानते थे कि हम शांत होकर बैठ जाएंगे. हमने संकल्प किया कि मुंहतोड़ जवाब देंगे.