विजयराघवगढ़ क्षेत्र के अधूरे कार्य जल्द होंगे पूरे, सीएम ने दिया आश्वासन
विधायक संजय पाठक ने विधानसभा सत्र के दौरान सीएम से मुलाकात कर विभिन्न कार्यों को लेकर उनका ध्यान आकर्षण कराया. विधायक पाठक बरही में मैहर मार्ग पर कुटेश्वर के समीप महानदी के पुल पर जल संसाधन विभाग के बाणसागर परियोजना के अंतर्गत पुल का मरम्मत कार्य तत्काल कराने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पत्र सौंपा.

कटनी के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने सीएम से मुलाकात कर क्षेत्र में विकास कामों को पूरा कराने की मांग की. सीएम डॉ. मोहन यादव ने विधायक पाठक को आश्वासन दिया कि क्षेत्र मे जितने भी अधूरे काम होंगे जल्द पूरे किए जाएंगे। विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।
विधायक संजय पाठक ने विधानसभा सत्र के दौरान सीएम से मुलाकात कर विभिन्न कार्यों को लेकर उनका ध्यान आकर्षण कराया. विधायक पाठक बरही में मैहर मार्ग पर कुटेश्वर के समीप महानदी के पुल पर जल संसाधन विभाग के बाणसागर परियोजना के अंतर्गत पुल का मरम्मत कार्य तत्काल कराने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि पुल के मरम्मत न होने से स्कूली वाहनों एम्बुलेंस के साथ-साथ आम जन के आवागमन में दिक्कत हो रही है.
इसी तरह विजयराघवगढ़ के जितने बाईपास स्वीकृत हुए हैं उनके लिए भूमि अधिग्रहण कर उसे शीघ्र पूरा कराया जाए. विधायक ने ग्राम सलैया सीहोरा, ताली रोहिंग्या होते हुए मोहनी पहुंच मार्ग करौंदी खुर्द से बिचपुरा कांटी सिनगौरी, रोहनिया बरही खितौली मार्ग, मुहास घुनसुर भैंसवाही मार्ग को भी पूरा कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा. इसके अलावा संजय पाठक ने विधानसभा में नदावन से कुटिया महागवा के बीच रोड बनाए जाने का मुद्दा उठाया.
गौरतलब हो कि मानसून सत्र के दौरान विधायक संजय पाठक ने याचिका के माध्यम से क्षेत्र के बरही तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम नदावन से कुटिया महागवा के बीच रोड बनाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने अपने प्रश्न के माध्यम से बताया कि क्षेत्र के दोनों प्रमुख गांव के बीच सीधी सड़क नहीं है जबकि दोनों गांव में बड़ी आबादी निवास करती है.