पांढुर्णा में बुजुर्ग की कोरोना से मौत, परिजनों को नहीं सौंपा गया शव, मेडिकल कॉलेज परिसर में हुआ अंतिम संस्कार

कौड़ियां गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग ने नागपुर मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम, कोरोना गाइडलाइन के चलते परिजनों को नहीं सौंपा गया शव

पांढुर्णा में बुजुर्ग की कोरोना से मौत, परिजनों को नहीं सौंपा गया शव, मेडिकल कॉलेज परिसर में हुआ अंतिम संस्कार

Pandhurna COVID death: पांढुर्णा तहसील के कौड़ियां के 75 वर्षीय बुजुर्ग की नागपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. कोरोना के प्रोटोकॉल के चलते मेडिकल प्रशासन ने शव परिजनों को नहीं सौंपा और कॉलेज परिसर में ही अंतिम संस्कार किया गया.

तबीयत बिगड़ने पर कराया गया था भर्ती

मिली जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर परिजन पांढुर्णा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. डॉक्टर घनश्याम की जांच में हार्ट अटैक के लक्षण सामने आए और ऑक्सीजन स्तर तेजी से गिरता देख तत्काल नागपुर रेफर किया गया. नागपुर में जांच के दौरान बुजुर्ग को यूरिन इंफेक्शन और हार्ट अटैक की पुष्टि हुई. साथ ही एंटीजन टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. इलाज के दौरान बुजुर्ग की बीते दिन मौत हो गई. 

डॉक्टर विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि बुजुर्ग बीते 15 दिनों से बुखार सहित कई बीमारियों से जूझ रहा था.  नागपुर मेडिकल में हुए ब्लड टेस्ट में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई, हालांकि, आरटी-पीसीआर टेस्ट नहीं किया गया था. बीएमओ कार्यालय के अनुसार, वर्तमान में पांढुर्णा में कोई भी सक्रिय कोरोना मरीज नहीं है, लेकिन इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.