शहडोल गौशाला में लगी भीषण आग, पांच मवेशियों की जलकर मौत

शहडोल जिले के पपौंध थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है. उजरा बरा ग्राम के रामकृष्ण मिश्रा के स्थित गौशाला में बीती रात करीब तीन बजे आग लग गई.

शहडोल गौशाला में लगी भीषण आग, पांच मवेशियों की जलकर मौत

शहडोल जिले के पपौंध थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है. उजरा बरा ग्राम के रामकृष्ण मिश्रा के स्थित गौशाला में बीती रात करीब तीन बजे आग लग गई. हादसे में गौशाला में मौजूद सभी पांच मवेशियों की मौत हो गई. मवेशियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. आग को बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन, तब तक आग काफी बढ़ चुकी थी. ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन सफलती नहीं मिली. जिलकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी. 

दमकल कर्मियों और पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया..गौशाला के पास ही मिश्रा परिवार का घर होने के कारण आग को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया, जिससे गृहस्थी का समान जलने से बच गया. थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है.कि मवेशियों को मक्खियों से बचाने के लिए गौशाला में धुआं किया गया था. संभवतः इसी कारण आग लग गई. हालांकि, पुलिस मामले की विस्तार से जांच कर रही है.