IAS अधिकारी नियाज खान ने शिक्षा और कट्टरता पर जताई चिंता

आईएएस नियाज खान ने सोशल मीडिया पर कहा कि शिक्षा मुस्लिमों के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे उनके भविष्य बदल सकते हैं।

IAS अधिकारी नियाज खान ने शिक्षा और कट्टरता पर जताई चिंता

भोपाल:अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले आईएएस अधिकारी नियाज खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं।  आईएएस नियाज खान ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया.

जिसमें उन्होनें लिखा है कि जिस मुस्लिम ने शिक्षा प्राप्त की वह लंदन, न्यूयॉर्क का मेयर बना तो अमेरिका में गवर्नर और लेफ्टिनेंट गवर्नर बना। जिस मुस्लिम ने कट्टरता और अंधविश्वास की शिक्षा ली वो मैकेनिक, महिलाओं पर अन्याय करने वालाऔर पंक्चर बनाने वाला बना। शिक्षा मुस्लिमों के लिए रामबाण औषधि है, समझें इसे।

इससे पहले भी बकरीद पर किया था पोस्ट

यह पहली बार नही जब IAS नियाज खान ने इस तरह का पोस्ट किया इससे पहले भी उन्होनें बकरीद से पहले सोशल मीडिया पर दो पोस्ट किए थे। इसमें उन्होंने पहली पोस्ट में लिखा था कि इस धरती पर सिर्फ मनुष्यों के ही लिए नहीं है। पेड़, पौधे, जीव जंतु इन सबका भी अधिकार है। इन सबकी रक्षा होनी चाहिए। वहीं, उन्होंने दूसरी पोस्ट में लिखा था कि पशुओं का खून बहाना कहीं से कहीं तक उचित नहीं है।