मोहन कैबिनेट ने लिए अहम फैसले: सागर में औद्योगिक क्षेत्र, दमोह को 4-लेन की सौगात
मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज (9 दिसंबर) मंगलवार को खजुराहो में हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने की.
मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज (9 दिसंबर) मंगलवार को खजुराहो में हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने की. बैठक से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खजुराहो में मंतगेश्वर मंदिर में दर्शन किए. सोमवार को सीएम ने विभागी की समीक्षा बैठक ली, तो वहीं दूसरे दिन मंगलवार को कैबिनेट में कई अहम फैसले लिए गए. राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के सामूहिक गान के शुरू हुई बैठक में मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं जनकल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इसके बाद जनहित के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।

एमपी के वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार जताते हुए कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। दमोह को फोरलेन सड़क की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, सड़क के चौड़ीकरण से आम जनता और वाहन चालकों को लाभ मिलेगा। नौरादेही अभ्यारण में चार चीते छोड़े जाएंगे और जुलाई महीने में ये चीते अभ्यारण में पहुंचेंगे।

इसके साथ ही सागर के गढ़पेरा क्षेत्र में 608 हेक्टेयर भूमि पर एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा. यहां छोटी-छोटी औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी. इससे लाखों की संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और क्षेत्र के आर्थिक विकास में तेजी आएगी.
सागर-दमोह मार्ग होगा फोर लेन
कैबिनेट बैठक में प्रदेश की सड़क संरचना मजबूत करने के उद्देश्य से सागर से दमोह के बीच 76.680 किलोमीटर लंबे फोरलेन मार्ग के निर्माण को स्वीकृति मिली है। इस परियोजना की कुल लागत 2059 करोड़ 85 लाख रुपए निर्धारित की गई है। यह मार्ग हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) के तहत विकसित होगा, जिसमें 40 प्रतिशत राशि मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम राज्य राजमार्ग निधि से वहन करेगा, जबकि 60 प्रतिशत राशि 15 सालों की संचालन अवधि में छमाही किस्तों के रूप में राज्य बजट से दी जाएगी. इसके अलावा भूमि अधिग्रहण और अन्य कार्यों के लिए 323 करोड़ 41 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.
बुंदेलखंड में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क
कैबिनेट ने बुंदेलखंड क्षेत्र के औद्योगिक विकास को प्राथमिकता में रखते हुए सागर जिले के मसवासी ग्रांट औद्योगिक क्षेत्र के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज को मंजूरी दी. यह पैकेज बड़े और छोटे दोनों उद्योगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगा. स्वीकृति के अनुसार, उद्योगों को भूमि प्रब्याजी और वार्षिक भूभाटक केवल एक रुपए प्रति वर्गमीटर की दर पर उपलब्ध कराया जाएगा. यह दर निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक मानी जा रही है. इसके साथ ही विकास शुल्क को 20 समान वार्षिक किश्तों में जमा करने की सुविधा और संधारण शुल्क 8 रुपए प्रति वर्गमीटर वर्ष तय किया गया है.
नौरादेही बनेगा देश का तीसरा चीता आवास
सागर जिले के नौरादेही वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी को वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व के तहत देश का तीसरा चीता आवास बनाने को मंजूरी दी गई. प्रदेश में वर्तमान में 31 चीते हैं, जिसमें 28 कुनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर में और 2 गांधी सागर अभयारण्य मंदसौर में हैं। अगले साल बोत्सवाना से 8 और चीतों के आने की संभावना जताई की गई है.
600 युवाओं का जापान और जर्मनी में ट्रेनिंग
कैबिनेट ने पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजना के तहत 600 युवाओं को अगले दो वर्षों में जापान और जर्मनी भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। सोशल इंपैक्ट बांड (SIB) के जरिए इन्हें रोजगार प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
shivendra 
