3 लाख 52 हजार बच्चे पिएंगे अमृत बूंद

सतना। पल्स पोलियो अभियान के तहत 31 जनवरी रविवार को सतना जिले में स्थापित 2612 टीकाकरण बूथों पर पल्स पोलियो दवा की खुराक दी जायेगी। जिले में 0 से 5 वर्ष तक की आयु के 3 लाख 52 हजार बच्चों को पल्स पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जिले के समस्त अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष आयु के सभी बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देवे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक अवधिया ने बताया कि जिले में लक्षित बच्चों को पल्स पोलियो अभियान खुराक दिये जाने सभी 2612 टीकाकरण बूथों पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं।  अभियान की सफलता के लिए बाहर से आने-जाने वाले बच्चों पर कड़ी नजर रखने के लिए बस स्टैंड एवं रेल्वे स्टेशन एवं अन्य आवागमन स्थलों पर अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। झुग्गी बस्तियों, स्लम, ईटा भठठों के लिए सी टाइप की टीमें गठित की गई है, जो प्रथम दिन से ही घर-घर जाकर पोलियो की ड्राप पिलाएगीं।