‘चुनाव आयोग को बदनाम कर रहे राहुल गांधी’ 272 हस्तियों ने लिखा पत्र

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर चुनाव आयोग को बदनाम करने का आरोप लगा है। जजों-रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स समेत 272 प्रतिष्ठित नागरिकों ने राहुल गांधी को ओपन लेटर लिखा है।

‘चुनाव आयोग को बदनाम कर रहे राहुल गांधी’ 272 हस्तियों ने लिखा पत्र

नई दिल्ली: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर चुनाव आयोग को बदनाम करने का आरोप लगा है। जजों-रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स समेत 272 प्रतिष्ठित नागरिकों ने राहुल गांधी को ओपन लेटर लिखा है। जिसमें 16 न्यायाधीश, 14 राजदूत, 123 सेवानिवृत्त नौकरशाह, 133 पूर्व सैन्य अधिकारी शामिल हैं। इस पत्र में चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने के प्रयासों के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की निंदा की गई है.

कांग्रेस और विपक्षी नेताओं पर आरोप

इस ओपन लेटर में कांग्रेस और विपक्षी नेताओं पर आरोप लगाया गया है कि वे लगातार बेबुनियादी आरोपों के जरिए चुनाव आयोग समेत संवैधानिक संस्थाओं की साख खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। पत्र में ये भी लिखा है कि भारत का लोकतंत्र आज किसी बाहरी हमले से नहीं बल्कि जहरीली राजनीतिक बयानबाजी से चुनौती का सामना कर रहा है।

EC के अधिकारियों को धमकाने की कोशिश

पत्र में राहुल गांधी की हाल ही में कि गई टिप्पणियों का जिक्र है. जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया था और यहां तक कहा था कि उनकी खोट एटम बम जैसी है। और इस तरह के बयानों से चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमकाने का कोशिश झलकती है। पत्र के अनुसार EC ने SIR प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ सार्वजनिक किया है, कोर्ट की निगरानी वाले तरीकों से सत्यापन किया है, फर्जी वोटरों को हटाया है और नए पात्र मतदाताओं को जोड़ा है, ऐसे में EC को बीजेपी की बी-टीम बताना एक राजनीतिक हताशा है।

बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में 4 नंवबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए थे कि हरियाणा की तरह बिहार में भी ऑपरेशन सरकार चोरी चलाया जा रहा है। इसके अलावा राहुल गांधी हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भी वोट चोरी के आरोप लगा चुके हैं।